फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
गंगा किनारे मछली पकड़ रहे ग्रामीणों के डेस्क
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित
फर्रुखाबा जनपद के कम्पिल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ गंगा नदी के किनारे एक विशालकाय मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। घटना नूरपुर गढ़िया गांव की है, जहाँ नदी किनारे मछली पकड़ रहे लोग मगरमच्छ को देखते ही अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए।अचानक सामने आया 'जलचर'
जानकारी के मुताबिक, नूरपुर गढ़िया के पास कुछ ग्रामीण, जिनमें मुख्य रूप से खालिद और उमर शामिल थे, गंगा किनारे मछली पकड़ रहे थे। इसी दौरान नदी की लहरों के बीच से एक बड़ा मगरमच्छ अचानक बाहर निकल आया और किनारे पर आकर बैठ गया। मगरमच्छ को अपनी ओर आता देख ग्रामीण इस कदर डर गए कि वे अपने मछली पकड़ने के जाल और सामान वहीं छोड़कर घरों की ओर भाग निकले।
आधे घंटे तक जमा रहा मजमा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मगरमच्छ काफी विशाल था और वह लगभग आधे घंटे तक पानी के बाहर धूप में लेटा रहा। ग्रामीणों के लिए यह दृश्य चौंकाने वाला था, क्योंकि इलाके में पहली बार गंगा किनारे मगरमच्छ देखा गया है। जब मगरमच्छ वापस पानी में चला गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मगरमच्छ दिखने की खबर जैसे ही पूरे गांव में फैली, उसे देखने के लिए किनारे पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने अपने फोन में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दे दी है ताकि भविष्य में किसी अनहोनी से बचा जा सके।
