Type Here to Get Search Results !
BREAKING
विज्ञापन
TTN24 न्यूज चैनल समस्त राज्यों से डिवीजन हेड, मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208, +91 9454949349, ✉️ ttn24officialcmd@gmail.com — साथ ही चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने के लिए संपर्क करें — 📞 +91 9956897606 — ☎️ 0522 3647097 | आपका पसंदीदा हिंदी न्यूज चैनल TTN24 अब उपलब्ध है सभी डिजिटल केविल नेटवर्क पर — जिओ टीवी, जिओ फाइबर चैनल नंबर 543, टाटा प्ले चैनल नंबर 2075, E-star डिजिटल केविल चैनल नंबर 201, DTH लाइव टीवी, स्मार्ट टीवी, एवं सभी एंड्रॉइड बेस्ड ओटीटी प्लेटफार्म एवं यूट्यूब फेसबुक Live 24x7. चैनल से जुड़ने के लिए शीघ्र संपर्क करें — 📞 +91 9956072208 | Head Office : llnd Floor Regency Tower, Shivaji Marg, Hussainganj, Lucknow (U.P.) 226018. Managing Director : Avneesh Dwivedi — 📞 +91 9956072208, +91 9794009727. समाचार, विज्ञापन एवं चैनल में किसी प्रकार की शिकायत एवं सुझाव के लिए कॉल करें — 📞 +91 9956072208

झांसी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु समीक्षा बैठक/भ्रमण कार्यकम 20 को ललितपुर, 27 को औरैया, 28 जालौन एवं 29 जनवरी को झांसी में निर्धारित

 आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।


 झांसी दिनांक 19 जनवरी 2026

-

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 हेतु मण्डलायुक्त को नियुक्त किया रोल प्रेक्षक


विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण हेतु समीक्षा बैठक/भ्रमण कार्यकम 20 को ललितपुर, 27 को औरैया, 28 जालौन एवं 29 जनवरी को झांसी में निर्धारित


राजनैतिक दलों के साथ समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार, झांसी में एवं निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों का निरीक्षण/भ्रमण कार्यक्रम 29 जनवरी को 


रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी के सी०यू०जी० नम्बर-9454417501 पर वोटर सूची से सम्बन्धित शिकायतें/ आपत्तियां दर्ज करायें

झांसी: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा अर्हता तिथि 01-01-2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण-2026 हेतु मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे को रोल प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। 

       मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार पुनरीक्षण अवधि में भ्रमण एंव समीक्षा बैठक सम्बन्धी कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसमें 1st Visit-Period for filing Claims and Objections. (Date 06-01-2026 to 06-02-2026) भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद ललितपुर में दिनांक 20 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे राजनैतिक दलों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक एंव मध्यान्ह 12 बजे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण/भ्रमण किया जाएगा।        

        जनपद औरेया में में दिनांक 27 जनवरी 2026 को मध्यान्ह 12 बजे राजनैतिक दलों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक एंव अपराह्न 01 बजे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण / भ्रमण किया जाएगा।

       जनपद जालौन में दिनांक 28 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे राजनैतिक दलों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक एंव मध्यान्ह 12 बजे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण/भ्रमण किया जाएगा।

        जनपद झांसी में दिनांक 29 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे नवीन सभागार, झांसी में राजनैतिक दलों के साथ कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक एवं मध्यान्ह 12 बजे निर्वाचन कार्यों का निरीक्षण/भ्रमण किया जाएगा। 

      2nd Visit- Notice Phase (issuance, hearing & verification) decision on Enumeration forms and disposal of claims and objections to be done concurrently by the EROS (Date 06-01-2026 to 27-02-2026) and 3rd Visit Checking of health parameters and obtaining Commission's permission for final publicaiton (Date 03-03-2026)       

       निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे के द्वारा निर्धारित तिथियों में भ्रमण/निरीक्षण के दौरान सभी बूथों पर बी०एल०ओ०/ फार्मों आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाएगी। साथ ही भ्रमण सम्बन्धी सूचना स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त झांसी मण्डल झांसी के सी०यू०जी० नम्बर-9454417501 सहित प्रकाशित कराई जाए, ताकि वोटर सूची से सम्बन्धित शिकायतें / आपत्तियां प्राप्त हो सकें।

      रोल प्रेक्षक/मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी झांसी, जालौन, ललितपुर एवं औरेया को सूचित किया है कि प्रस्तावित समीक्षा बैठकों में समस्त सम्बन्धित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों तथा मा० जन प्रतिनिधियों (मा० सांसद/विधायक) को अवश्य आमंत्रित कराना सुनिश्चित करेंगे। भ्रमण के दौरान नामित पदाविहित अधिकारी, बी०एल०ओ० एंव सुपरवाईजर अपने-अपने बूथों पर अवश्य उपस्थित रहेंगे। तद्‌नुसार समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुए अपेक्षित है कि वांछित सूचनायें/अभिलेख तत्काल रोल प्रेक्षक/आयुक्त, झॉसी मण्डल झाँसी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करायेंगे।


आनन्द बॉबी चावला झांसी।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe