रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद
9452755077
फर्रुखाबाद: 131 चोरी हुए स्मार्टफोन बरामद, पत्रकार गिरफ्तार,स्वामी विवेकानंद योजना के तहत वितरण के लिए थे फोन, पुलिस जांच जारी।
फर्रुखाबाद पुलिस ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत चोरी हुए 131 स्मार्टफोन बरामद किए हैं। इस मामले में एक तथाकथित पत्रकार वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई जनपद में स्मार्टफोन और टैबलेट चोरी के एक बड़े प्रकरण से संबंधित है।पुलिस ने वीर प्रताप सिंह, पुत्र जंगबहादुर सिंह, निवासी ऐली, बिधूना, औरैया (वर्तमान पता शास्त्री नगर, मोहम्मदाबाद, फतेहगढ़) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 131 चोरी के स्मार्टफोन बरामद हुए हैं।
यह मामला कलेक्ट्रेट फतेहगढ़ के गोदाम से 802 स्मार्टफोन और 5 टैबलेट गायब होने से जुड़ा है। ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर आशीष वर्मा की तहरीर पर 13 जनवरी 2026 को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस एफआईआर में पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान (निवासी ग्रीन-1, रोहता, आगरा) को नामजद किया गया है।
विवेचना के दौरान सामने आया कि गिरफ्तार अभियुक्त वीर प्रताप सिंह कलेक्ट्रेट परिसर में स्वान नेटवर्किंग का काम करता था। इसी दौरान उसका संपर्क पूर्व ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान से हुआ था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 18 जनवरी 2026 को वीर प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस ने बरामद मोबाइलों के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
