कायमगंज में हादसे में युवक की मौत: रस-बिस्कुट सप्लाई का करता था काम, बीच रास्ते में रिक्शा पलटने से हादसा
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित जिला संबाददाता
फर्रुखाबाद | कायमगंज |
कायमगंज के कंपिल रुदायन मार्ग पर मंगलवार को एक ई-रिक्शा पलटनी से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा गांव मणिकपुर के पास हुआ। गंभीर रूप से घायल युवक को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज ले जाया गया, जहाँ ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. अमरेश ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान बजरिया रामलाल निवासी दीपचंद के 27 वर्षीय पुत्र सोनू श्रीवास्तव के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सोनू ई-रिक्शा चालक था और रस व बिस्कुट की सप्लाई का काम करता था।
वह मंगलवार सुबह ई-रिक्शा में माल लादकर पड़ोसी जनपद एटा के रुदायन में सप्लाई के लिए जा रहा था। इसी दौरान मणिकपुर के पास उसका ई-रिक्शा पलट गया।
सोनू की मौत की खबर मिलते ही उसकी पत्नी कल्पना का रो-रोकर बुरा हाल है। सोनू अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसके परिवार में चार वर्षीय कनक और डेढ़ वर्षीय कशिश नाम की दो बेटियां हैं।
घटना के बाद परिजन बिना किसी सूचना के शव लेकर चले गए। कंपिल थाना अध्यक्ष नितिन चौधरी ने बताया कि उन्हें अभी तक घटना की सूचना नहीं मिली है। पुलिस मामले की जानकारी कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

