मसूर का बीज वितरण से महिला किसानों को मिला लाभ,बरहरवा में आत्मा एवं जेएसएलपीएस का सफल क्रियान्वयन
बहरवा से... ओमप्रकाश साह
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं पोषण मिशन के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में बरहरवा प्रखंड में सखी मंडल की किसान दीदियों को मसूर का बीज की खेती के लिए प्रेरित करने हेतु वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योजना के अंतर्गत जेएसएलपीएस द्वारा चयनित सखी मंडल की दीदी एवं उनके परिवार के किसानों के बीच वितरण किया गया।विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक फैज़ आलम,आत्मा के बीटीएम अनवारुल अंसारी,एटीएम प्रतिभा कश्यप एवं हिमांशु महतो के संयुक्त प्रयास से किसानों को प्रखंड आत्मा कार्यालय बरहरवा में मसूर का बीज प्रति किसान 08 किलोग्राम उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बरकत खान ने कहा कि इस योजना से महिला किसानों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया की मसूर की खेती से किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं और आने वाले दिनों में जिले के कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति आ सकती है।
इस वितरण कार्यक्रम में कुल 105 किसानों को प्रति किसान 08 किलोग्राम मसूर का बीज दिया गया।
मसूर का बीज प्राप्त कर किसानों के बीच हर्ष का माहौल है, इससे किसान लखपति दीदी की ओर आगे बढ़ेंगे, और अपने सपनों को नई उड़ान देंगे!
इस कार्यक्रम में अंशुमान कुमार,विवेक माल,योगेश नाग,आजीविका कृषक सखी छाया कुमारी समेत महिला किसान और सखी मंडल की दीदी उपस्थित थीं।
