Ballia big breaking ---------
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
ख़बर यू पी के बलिया जनपद के बेल्थरारोड में आयुष यादव हत्याकांड में बलिया पुलिस की बहुत बड़ी कार्यवाही-
पुलिस ने चार आरोपियों को ऑपरेशन लँगड़ा तहत उन्हें मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है-ASP दिनेश शुक्ला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मौके पुलिस पहुँची -
जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दिया जवाबी कार्रवाई मेंपुलिस ने चार अभियुक्तों के पैर में गोली मार कर उन्हें गिरफ्तार किया, अंधेरे का फायदा उठाकर मैके से एक अभियुक्त फरार हो गया-
पूछताछ में पता चली ये सभी आरोपी बीते 23 दिसम्बर को आयुष हत्याकांड में शामिल थे-
पकड़े बदमाशों से 2 चार पहिया वाहन (HARIER और AURA) और एक बाइक (स्पलेण्डर) बरामद हुई।
उनके पास से 1 पिस्टल 7.82 बोर, 1 पिस्टल .32 बोर, 2 तमंचे .315 बोर और कई कारतूस भी मिले।
Byte- दिनेश कुमार शुक्ला, ASP (उत्तरी)
