*पीजीआई थाने का दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार*
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
लखनऊ। एंटी करप्शन की टीम ने शनिवार रात पीजीआई थाने में तैनात दरोगा अमर प्रजापति को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने सीज गाड़ी छोड़ने के लिए 13 हजार रुपये मांगे थे। इंस्पेक्टर पीजीआई के मुताबिक टीम दरोगा को वृंदावन चौकी से पकड़कर ले गई।दरोगा अमर प्रजापति। अमर प्रजापति सहायक के तौर पर चौकी में तैनात था। रात में अचानक पहुंची एंटी करप्शन की टीम उन्हें लेकर चली गई। सूत्रों के मुताबिक दरोगा को गोसाईंगंज थाने ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि दरोगा अयोध्या के इनायत नगर निवासी शशांक कुमार को कई दिन से परेशान कर रहा था।
दरोगा बार-बार रिश्वत मांग रहा था, जिससे तंग आकर पीड़ित ने एंटी करप्शन से शिकायत की। मामले में एंटी करप्शन की ओर से कोई सूचना जारी नहीं की गई है। 2023 बैच का दरोगा देवरिया के रामपुर कारखाना का है। पुलिस का कहना है कि छानबीन चल रही है।
