आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
08 दिसंबर 2025 झांसी
हेडिंग
आर एन एस वर्ल्ड स्कूल में आज आग से बचाव के लिए मौक ड्रिल का किया गया आयोजन
*लगातार बढ़ रही आगजनी की घटनाओं से लें सबक*
*सेमिनार के माध्यम से बच्चों को दी गई जानकारी*
झांसी।हाल ही में गोवा के एक नाइट क्लब में भयंकर आगजनी की घटना घटित हुई जिसमें 25 लोग अकाल काल कवलित हो गए ,इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो इस हेतु विभिन्न स्थानों पर अग्निशमन जागरूकता अभियानों में तेजी लाई जा रही है इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा उत्तर प्रदेश मुख्यालय लखनऊ महोदय एवं जिलाधिकारी झांसी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के आदेशानुसार, आज झांसी के ग्राम डेली पाली स्थित आर एन एस वर्ल्ड स्कूल में मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के मुख्य आतिथ्य व प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अनिल यादव के विशिष्ट आतिथ्य एवं वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा के संयोजन में अग्निशमन जागरूकता सेमिनार एवं मॉकड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राओं को आग के प्रकार, आग बुझाने के तरीके अग्निशमन यंत्रों का प्रयोग ,आपदा के प्रकार, व आपदा प्रबंधन की विभिन्न विधियां प्रोजेक्टर के माध्यम से बताई गई। सेमिनार के पश्चात मॉकड्रिल के माध्यम से सिलेंडर की आग को बुझाने के विभिन्न सरल तरीके भी बताए गए।उक्त अवसर पर अग्निसचेतक दीपशिखा शर्मा ,फायरमैन जितेंद्र नायक ,शाहरुख खान, प्राचार्य आलोक विरवानी,डॉक्टर सोनल श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, मनोज चार्ली, सुमित कुमार, गायत्री, पारुल ,सपना सक्सेना ,मेघा ,आशा दुबे आदि प्रवक्ता गण एवं सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे संचालन कार्यक्रम संयोजक प्रगति शर्मा द्वारा किया गया एवं आभार प्राचार्य आलोक विरवानी द्वारा व्यक्त किया गया।
कैमरामैन शुभम के साथ आनन्द बॉबी चावला।
