लोकेशन आलोट
रिपोर्टर सुनील चोपड़ा
बांग्लादेश का पुतला फूंक कर न्याय और सुरक्षा की मांग की
सर्व हिन्दू समाज विक्रमगढ-आलोट द्वारा बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अन्याय, अत्याचार और अमानवीय घटना के विरोध में मुस्लिम आतंकवादियों का पुतला जलाया गया एवं राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन पत्र एस आई पाटीदार को दिया।विगत दिनों बांग्लादेश में हिंदू समाज के युवा दीपेंद्र दास के साथ मारपीट कर अमानवीय, दुर्दांत तरीके से उनकी हत्या कर शव को बीच चौराहे पर लटका कर जलाया गया, जिससे पूरा हिन्दू समाज आक्रोशित है। सर्व हिन्दू समाज विक्रमगढ़ आलोट द्वारा शुक्रवार को महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एक ज्ञापन दिया गया । जिसमें दीपेंद्र दास के परिवार को न्याय, सुरक्षा मिले और अल्पसंख्यक हिन्दू समाज पर हो रहे अत्याचार और अराजकता पर रोक लगवाने हेतु भारत कूटनीतिक माध्यमों से मध्यस्थता कर वहां न्याय और सुरक्षा की व्यवस्था करने एवं दोषियों पर कठोर कार्यवाही करवा कर उन्हें सजा दिलवाने की मांग की। इस दौरान समाज सेवी दिनेश कोठारी, ओपेंद्र सिंह यादव, शांतिलाल पोरवाल, किसान नेता भूपेंद्र सिंह सोलंकी, हेमेंद्र निगम, मोहक मेहता , शैलेंद्र माली, अतुल वर्मा, विमल गुप्ता सहित बड़ी संख्या में हिंदू समाज आक्रोश के साथ उपस्थित था। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राघवेंद्र सिंह सोलंकी ने किया। ज्ञापन का वाचन हिंदू जागरण मंच के जिला पदाधिकारी गौरव भैंसोटा ने किया।
