लोकेशन जामताड़ा
संवाददाता शेख शमीम
जामताड़ा के बाद मिहिजाम में ज्वेलर्स पर हमला 48 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी वारदात से मचा हड़कंप अपराधियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती
अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि जामताड़ा में गोली मारकर डकैती की सनसनीखेज घटना के 48 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे कि मिहिजाम में एक ज्वेलर्स दुकान में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया गया लगातार हो रही इन घटनाओं से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है खासकर व्यवसायी वर्ग में भय और आक्रोश दोनों देखने को मिल रहा है दिनदहाड़े और रात के अंधेरे में बेखौफ अपराधियों द्वारा ज्वेलर्स दुकानों को निशाना बनाया जाना कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है इसी बीच भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण मिहिजाम थाना पहुंचे जहां उन्होंने थाना प्रभारी से मुलाकात कर पूरे मामले पर कड़ी नाराजगी जताई और अपराध नियंत्रण को लेकर सख्त कदम उठाने की मांग की इसके बाद मीडिया से बातचीत में भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा कि यह घटना खुलेआम पुलिस प्रशासन के लिए सीधी चुनौती है अपराधी बिना किसी डर के लगातार वारदात कर रहे हैं यदि समय रहते कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो हालात और बिगड़ सकते हैं वहीं इस मामले पर मिहिजाम थाना प्रभारी विवेक आनंद दुबे ने कहा कि घटना को गंभीरता से लिया गया है अपराधियों की पहचान की जा रही है और जितना जल्दी हो सके उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा साथ ही व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस हर संभव कदम उठाएगी पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।