लोकेशन आलोट रिपोर्टर सुनील चोपड़ा
महिला क्रिकेट टीम में चयनित होकर आलोट की बेटी पूजा ने किया नाम रोशन
छोटी जगह से निकलकर राज्य स्तर पर पहुंची, पूजा धनोतिया ने राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित होकर आलोट एवं शासकीय महाविद्यालय, परिवार का नाम रोशन किया है ।23 वर्षीय पूजा धनोतिया की इस उपलब्धि से आलोट और महाविधालय में खुशी का माहौल है। पूजा की मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट टीम में चयनित कराया है। यह उनके लिए एक बड़ा अवसर है और आलोट के लिए गर्व का क्षण है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ महेंद्रपाल ऋषि ने कहा कि पूजा की यह उपलब्धि आलोट के इतिहास में पहली बार है, जब कोई महिला का क्रिकेट में राज्य स्तर पर चयन हुआ है। महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी डॉ प्रभास चंद पूरी ने सबसे पहले पूजा की प्रतिभा को देखकर खेलने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि छोटे गांव कस्बों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें सही मार्गदर्शन की जरूरत है । इस उपलब्धि के लिए डॉ संजय सिंह सोलंकी, डॉ मंजुलता चौधरी, प्रो. संदीप सांखला, डॉ विमलेश सोनी, डॉ विक्रम सिंह गहलोत, डॉ मनीष कुमार झाला, डॉ बी.एस गुप्ता, डॉ अमित कुमार गुप्ता, प्रो. मनीष देशमुख और स्टाफ ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी ।
