ब्रेकिंग न्यूज़ संभल
जिला ब्यूरो चीफ जगतपाल सिंह
कड़ाके की ठंड में गरीब व असहायो को लिहाफ बाँटेगी सम्भल यूथ ट्रस्ट
संभल। बढ़ती कड़ाके की ठण्ड मे मदद को आगे हाथ बढ़ाते हुए समाजसेवियों ने लिहाफों का गरीब और असहायों मे वितरण किया।सम्भल यूथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने बेग़म सराय मे करीब 200 लिहाफों को तैयार कराया और बढ़ती हुई कड़ाके की ठण्ड मे गरीब और असहायों लोगों के बीच जाकर रात्रि के समय उनको वितरित किए। कुछ ऐसे लोगों को भी लिहाफ बांटे गये और रात्र के समय फुटपाथ आदि सड़क किनारे बैठकर ठण्ड को सर से गुजार देते हैं। सम्भल नगर के अलावा मुरादाबाद मे रेलवे स्टेशन के बाहर भी लिहाफ बांटे गए। सम्भल यूथ ट्रस्ट के पदाधिकारियों जिनमे मौहम्मद दिलशाद, हाफिज़ तंज़ीम आलम डिलक्स, नाजिश मुख्तार, समीर वाहिद, मौ0 रहबर, मयंक कुमार आदि ने मिलकर लिहाफों का वितरण किया। हाफिज़ तंज़ीम आलम ने बोलते हुए कहा कि ट्रस्ट की ओर से हर साल इसी तरह लिहाफों का गरीब और असहायों मे वितरण किया जाता है। वहीं रहबर ने कहा कि यह ऐसा पुन का कार्य है जिसमे जाति या मज़हब नहीं देखा जाता बल्कि ज़रूरतमन्द देखा जाता है। समीर वाहिद ने कहा कि इसी तरह के कार्य समाज मे होते रहने चाहिए ताकि गरीबों और असहाय लोगों की मदद हो सके।
