घने कोहरे मे रोडवेज बस लकड़ी लदे ट्रैक्टर ट्राली से टकराई, चालक परिचलक घायल कोथावा-मलिहाबाद मार्ग की घटना।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई।बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र मे कोथावा-मलिहाबाद मार्ग पर रोडवेज बस सामने से आ रहे लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली मे भिड़ी।जिससे चालक रोडवेज बस मे फ़स गया।राहगीरो की सूचना पर 108 एम्बुलेंस पुलिस की मदद से रोडवेज बस मे फसे चालक को काफी मशक्क्त के बाद बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेके आये।जहा पर चिकत्सक डॉ मोहित गुप्ता व डॉ चंद्रकांत ने प्रार्थमिक उपचार कर चालक की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया।बताते चले। जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के भिटोली नगला निवासी अजय तोमर पुत्र वीरपाल सिंह उम्र 35 वर्ष रुहेलखण्ड डिपो बरेली मे रोडवेज बस चालक के पद पर तैनात है।यह जनपद रामपुर,जनपद बरेली, जनपद शाहजहांपुर के बीच मे बस नंबर UP 78 KT 9357 बरहस्पतिवार को लखनऊ स्थिति प्रेरणा स्थल के उद्घाटन मे भाजपा समर्थको को ले जाने के लिए हरदोई जनपद के विकास खंड कोथावा के ग्राम सभा रायपुर सोमवंशी से लगी थी।जिसके लिए यह हरदोई से बुधवार की शाम छह बजे रोडवेज बस लेकर अपने परिचालक मंगल सिंह गंगवार पुत्र मुन्नालाल गंगवार निवासी पटेलनगर थाना मिलक जनपद रामपुर के साथ बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के रायपुर सोमवंशी गांव जा रहा था।कि कोथावा-मलिहाबाद मार्ग पर कोथावा कस्बा स्थिति नर्सरी समीप सामने से आ रहे लकड़ी लदे ट्रैक्टर ट्राली मे जा भिड़ी जिससे बस चालक अजय तोमर स्टेयरिंग मे फ़स गया।आसपास के गुजर रहे राहगीरो ने इसकी सूचना 108 एम्बुलेंस व पुलिस को दी।सूचना पर 108 एम्बुलेंस पुलिस ने चालक अजय तोमर को अच्छे उपचार हेतु ट्रामा सेंटर लखनऊ परिचालक मंगल सिंह गंगवार के साथ 108 एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है। लकड़ी लदी ट्रैक्टर ट्राली कब्जे मे है। आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
