युवक की मौत का कारण बना रायबरेली का अवध हॉस्पिटल
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
#रायबरेली- 22 वर्षीय युवक की मौत का कारण बने अवध हॉस्पिटल के संचालक की एक छवि हाथ लगी है। डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य विभाग के मुखिया बृजेश पाठक द्वारा सम्मानित ये वही शख्स है जिसने रायबरेली जिले के एक युवक की जान ले ली। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम कर प्रदर्शन किया, क्षेत्राधिकारी नगर अरुण नौहवार व शहर कोतवाल शिवशंकर सिंह की सूझबूझ से मामला शांत हुआ। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के प्रति ग्रामीणों के अंदर अभी भी आक्रोश है।Awadh Hospital and Laproscopic Surgery Centre
.jpg)