संवाददाता शेख शमीम जामताड़ा झारखंड
डॉ इरफान अंसारी ने किया सर्विस रोड शिलान्यास हिजाब विवाद और एंबुलेंस प्रकरण पर दिया बयान
जामताड़ा मुख्यालय समीप ओवरब्रिज के नीचे प्रस्तावित सर्विस रोड निर्माण कार्य की आधारशिला झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नारियल फोड़कर रखी कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक जनप्रतिनिधि समर्थक और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सड़क काफी लंबे समय से जर्जर हालत में थी जिससे बाइपास होकर आने जाने वाले लोगों को रोजाना परेशानी उठानी पड़ती थी खासकर बरसात के दिनों में जलजमाव के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता था आम लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए सर्विस रोड की मरम्मत के साथ नाली निर्माण का निर्देश दिया गया है ताकि भविष्य में लोगों को राहत मिल सके शिलान्यास के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने बिहार में डॉक्टर नुसरत प्रवीण से जुड़े हिजाब मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला किया उन्होंने कहा कि यह घटना महिलाओं के सम्मान के खिलाफ है और डॉक्टर नुसरत प्रवीण का चयन पूरी तरह मेरिट के आधार पर हुआ था इसके बावजूद उनके साथ किया गया व्यवहार किसी भी हाल में स्वीकार नहीं किया जा सकता मंत्री ने घोषणा की कि यदि डॉक्टर नुसरत प्रवीण झारखंड में सेवा देना चाहें तो उन्हें तीन लाख रुपये मासिक वेतन आवास की सुविधा और मनचाही पोस्टिंग दी जाएगी साथ ही यह भी कहा कि यदि यह पूरा मामला जानबूझकर कराया गया है तो इसके लिए मुख्यमंत्री को देश के सामने माफी मांगनी चाहिए इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के मंत्री संजय निषाद और बिहार के मंत्री गिरिराज सिंह पर भी कड़ी टिप्पणी की चाईबासा में एक बच्चे की मौत और एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध नहीं होने के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है सिविल सर्जन से मिली जानकारी के अनुसार मृत बच्चा चार वर्ष का नहीं बल्कि चार माह का था जो जॉन्डिस और बुखार से पीड़ित था और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्य के सभी जिलों में शव वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ताकि मृतकों को सम्मान के साथ उनके घर तक पहुंचाया जा सके।