*राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के झुंड से टकराई: 8 हाथियों की मौत, इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतरे*
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24 News
गुवाहाटी। असम के होजाई जिले में आज तड़के सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन हाथियों के झुंड से टकरा गई, जिसमें आठ हाथियों की मौत हो गई। हादसे मे ट्रेन का इंजन और 5 डिब्बे पटरी से उतर गए, *सभी यात्री सुरक्षित हैं।* लेकिन ऊपरी असम और पूर्वोत्तर में रेल सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। बताया जा रहा है कि लोको पायलट ने ट्रैक पर हाथियों के झुंड को देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगाया, लेकिन ट्रेन के रुकते-रुकते हाथी ट्रेन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेन और लुमडिंग मंडल मुख्यालय के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। प्रभावित कोचों के यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
