सुनील गुप्ता फतेहपुर यूपी
स्व. कुँवर अरुण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
क्रिकेट टूर्नामेंट मुकाबले में ललौली की रही शानदार जीत
क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित स्व. कुँवर अरुण सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ बृहस्पतिवार को फतेहपुर जिले के नगर पंचायत क्षेत्र स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज, असोथर के खेल मैदान में हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकाश गुप्ता ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों की भारी उपस्थिति रही।आयोजन समिति के अध्यक्ष कुँवर कार्तिकेय सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी टीमों से खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के सभी लीग मुकाबले नॉकआउट प्रणाली पर खेले जाएंगे। इसके बाद चार क्वार्टर फाइनल, दो सेमीफाइनल और 05 जनवरी 2026 को फाइनल मुकाबला आयोजित किया जाएगा। विजेता टीम को ₹51,000 और उपविजेता टीम को ₹21,000 नकद पुरस्कार के साथ आकर्षक ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।उद्घाटन मुकाबला ललौली और हथगांव टीम के बीच खेला गया। टॉस जीतकर हथगांव ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ललौली टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 169 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। ललौली की ओर से शहनवाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मात्र 26 गेंदों में 61 रन बनाए। हथगांव की ओर से गेंदबाजी में दिव्यांशु ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हथगांव टीम ललौली के सधे हुए गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और महज 8 ओवर में 95 रन पर सिमट गई। ललौली की ओर से देवेंद्र ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए शहनवाज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी 3 विकेट हासिल किए।उद्घाटन समारोह में स्व. कुँवर अरुण सिंह के सामाजिक और खेल क्षेत्र में दिए गए योगदान को याद किया गया और उनके नाम पर आयोजित इस टूर्नामेंट को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष नीरज सिंह सेंगर, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम महेश निषाद, त्यागी बाबा, आशुतोष विश्वकर्मा, अमित दत्त अग्निहोत्री, झल्लर सिंह, मोनू सिंह, बबलू रावत, संदीप वैश्य, बबलू राजपूत, अनिल, नवीन तिवारी, रमन सिंह, पीयूष सिंह सहित आयोजन समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
आयोजन समिति ने बताया कि टूर्नामेंट के अंतर्गत अगला मुकाबला शुक्रवार को फतेहपुर और खखरेरू की टीमों के बीच खेला जाएगा, जिसे लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय युवाओं और खेल प्रेमियों का विशेष सहयोग रहा।



