लोकेशन जामताड़ा
संवाददाता शेख शमीम
वीर बाल दिवस पर साहिबजादों के बलिदान को किया गया नमन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर में बच्चों के बीच प्रेरणादायक कार्यक्रम
वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर सिख धर्म के महान गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक याद किया गया इस अवसर पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फतेहपुर में एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों के बीच कापी कलम सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री का वितरण कर उन्हें अच्छे कार्यों और संस्कारों के प्रति उत्साहित किया गया यह पुरस्कार वितरण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विगेन्द्र जी एवं भाजपा युवा नेता मनोज गोस्वामी के द्वारा किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता मनोज गोस्वामी ने कहा कि वर्ष 1705 ईस्वी में सरहिंद के नवाब वजीर खान ने गुरु गोविंद सिंह जी के साहिबजादों पर इस्लाम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया लेकिन मात्र 9 वर्ष की अल्प आयु में भी साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपने धर्म से विचलित होने से साफ इनकार कर दिया जिसके परिणामस्वरूप उन्हें उनके छोटे भाई के साथ जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया उन्होंने कहा कि साहिबजादों का यह बलिदान देश धर्म और संस्कृति के लिए अद्वितीय उदाहरण है जिससे आज के बच्चों को साहस दृढ़ निश्चय और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए कार्यक्रम के दौरान बच्चों को वीरता सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया इस मौके पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आनंद शर्मा सहित आचार्य आचार्या एवं विद्यालय के अन्य कर्मीगण भी उपस्थित रहे और सभी ने साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।