हरदोई मल्लावां दिव्य आलोक सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में नशा मुक्त विराट कुश्ती दंगल का विधायक ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां नगर के जूनियर हाई स्कूल मैदान मिठ्ठू बाबा स्टेडियम में आलोक सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में दिव्य आलोक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया।जिसमे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु ने स्वर्गीय आलोक की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि देते हुए दंगल का उद्घाटन किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों को बढ़ावा देने के लिए आयोजक चन्दगी राम मिश्रा की प्रशंसा की और अपील की कि कोई भी नौजवान नशा ना करें और शारीरिक स्वस्थ रहते हुए इन आयोजनों में भाग लेकर नेशनल लेबल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाए।
दंगल का मुख्य आकर्षण भूटान देश का आदिवासी पहलवान चिमचिम डोगरा रहा। दिल्ली का पहलवान बाबर भी जनता के बीच चर्चा में बना रहा। पहलवानों में बाबा अजमेरी मुन्ना गोरखपुर के बीच मुकाबला हुआ जिसमें अजमेरी पहलवान विजई रहे।राशिद सहारनपुर बिल्ला कुरुक्षेत्र के बीच में कुश्ती बराबर रही शक्तिमान बाबा हिमाचल प्रदेश तूफान सिंह झांसी मे बाबा शक्तिमान विजयी हुए संदीप गाजीपुर रामवीर मल्लावां को संदीप ने पटकनी देकर विजयी घोषित हुए चिमचिम डोगरा भूटान और हिटलर बनारस के बीच कुश्ती बराबर रही, बाबर दिल्ली, एप्पल आगरा में बाबर ने बाजी मारी। दंगल आयोजक चंदगी राम मिश्रा के अलावा चांद राम तिवारी उन्नाव, अमजद मेरठ, प्रदीप शास्त्री हरिद्वार ने दंगल के संचालन में मुख्य भूमिका निभाई। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष बिलग्राम अनिल कुमार राठौर रमेश सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि माधवगंज क्षेत्र पंचायत सदस्य सीपी वर्मा विजय कुमार फौजी मल्लावां ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अनुराग पटेल हिमांशु यादव। अजीत सिंह डगरु दुर्गेश दिक्षित प्रधान नेवादा अमित रवींद्र शुक्ला पत्रकार संजीव पाठक पत्रकार अमन अंसारी पत्रकार आदि काफी संख्या मे कार्यकर्ता एवं दर्शक गण मौजूद रहे।
