फर्रुखाबाद ब्रेकिंग
रखा में मकान निर्माण करा रहे दवा कंपनी के प्रतिनिधि की 33 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
रिपोर्ट सौरभ दीक्षित
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में निर्माणधीन मकान के मालिक की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, तेज आवाज होने से मौके पर सैंकड़ो की संख्या में भीड़ लग गयी।शहर कोतवाली के मोहल्ला नवाव न्यामत खान बेस्ट निवासी 40 वर्षीय विशाल मिश्रा पुत्र कैलाश मिश्रा कोतवाली फतेहगढ़ के रखा तिराहे पर अपने मकान का निर्माण करा रहे थे | मकान में महरूपुर निवासी मिस्त्री केशराम पुत्र पाती राम के साथ ही मजदूर अशोक पुत्र राम सिंह मिठाई गली कमालगंज कार्य कर रहा था,
मिली जानकारी के अनुसार विशाल मिश्रा दवा प्रतिनिधि थे, उनके निर्माणाधीन मकान में जीने पर लेंटर का कार्य चल रहा था, विशाल नीचे से छत पर सरिया खींच रहा था, उसी दौरान मकान के ऊपर से निकली हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से विशाल गंभीर रूप से घायल हो गये |


