मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा से मनीष इंगोले की रिपोर्ट. छिन्दवाड़ा, म.प्र.
"सफलता की कहानी"
महिला रोजगार और उत्पादन क्षमता की सशक्त मिसाल बनी 'जे.जे. जीन्स' औद्योगिक इकाई
उद्योग की उत्पादन व्यवस्था, मशीनरी एवं कार्य वातावरण का औचक अवलोकन करने इमलीखेड़ा पहुंचे कलेक्टर श्री नारायन
छिन्दवाड़ा/27 दिसंबर 2025/ शासन द्वारा जिले में औद्योगिक इकाइयों की संख्या बढ़ाने एवं स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के तहत शासन की एमएसएमई प्रोत्साहन योजना का लाभ लेकर प्रोपराइटर श्री महेन्द्र बड़जात्या जिले के इमलीखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित अपनी जे.जे.जींस औद्योगिक इकाई के सफल संचालन से महिला रोजगार और उत्पादन क्षमता की सशक्त मिशाल पेश कर रहे हैं।जे.जे.जीन्स का फैक्ट्री आउटलेट चंदनगांव क्षेत्र में संचालित किया जा रहा है। इकाई में शर्ट एवं जीन्स का निर्माण किया जाता है। वर्तमान में इकाई के माध्यम से 55 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हो रहा है, जिनमें अधिकांश महिलाएँ शामिल हैं, जिससे महिला रोजगार को उल्लेखनीय बढ़ावा मिल रहा है।
उद्योग विस्तार से बढ़ा निवेश और उत्पादन - इकाई द्वारा उत्पादन विस्तार के उद्देश्य से प्लांट, मशीनरी एवं भवन में निवेश कर उत्पादन क्षमता में वृद्धि की गई है। विस्तार के बाद इकाई में उत्पादन कार्य नियमित रूप से संचालित हो रहा है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं।
एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के तहत अनुदान स्वीकृति - मध्यप्रदेश शासन की एमएसएमई प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत इकाई को स्थाई पूंजी निवेश पर अनुदान की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना के माध्यम से उद्योग को आर्थिक संबल मिला है, जिससे इकाई के संचालन एवं विस्तार को मजबूती प्राप्त हुई है।स्थानीय अर्थव्यवस्था को मिल रहा बल - इकाई के संचालन से जिले में औद्योगिक गतिविधियों को गति मिली है। स्थानीय स्तर पर विपणन, रोजगार और निवेश के माध्यम से मेसर्स जे.जे. जीन्स जिले की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने गत दिवस इस औद्योगिक इकाई का औचक अवलोकन किया और इसके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे लघु उद्योग महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने में सहायक साबित हो रहे हैं। इस दौरान उन्होंने इकाई की उत्पादन व्यवस्था, मशीनरी एवं कार्य वातावरण का भी गहन अवलोकन किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार भी उनके साथ थे।
क्रमांक/09/156/25

