जामताड़ा संवाददाता
शेख शमीम
युवा महोत्सव के आगाज के साथ
जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025–26 का आयोजन संपन्न
गुरुवार को पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग अंतर्गत जिला खेल कार्यालय जामताड़ा द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025–26 का आयोजन इंडोर स्टेडियम जीतू डांगल जामताड़ा में किया गया जिला खेल पदाधिकारी जामताड़ा तूफान कुमार पोद्दार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद सभी युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं उनकी जीवनी से युवाओं को नई दिशा और ऊर्जा मिलती है तथा समाज को सशक्त बनाने में युवाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है प्रतियोगिता के अंतर्गत सामूहिक लोक नृत्य सामूहिक लोकगीत भाषण चित्रकला एवं कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया विभागीय निदेशानुसार प्रतिभागियों की आयु सीमा 15 से 29 वर्ष निर्धारित की गई थी यह प्रतियोगिता 18 दिसंबर 2025 को पूर्वाहन 9 बजे से आयोजित की गई जिसमें जामताड़ा जिले के कला संस्कृति से जुड़े कई युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया जिला खेल समन्वयक अमित साव द्वारा विजेता प्रतिभागियों की घोषणा की गई जिसमें भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अन्नपूर्णा झा द्वितीय स्थान श्रद्धा पंडित एवं प्रथम स्थान पारुल भारती को प्राप्त हुआ कविता लेखन में तृतीय स्थान जानवी कुमारी द्वितीय स्थान किरण कुमारी एवं प्रथम स्थान श्वेता कुमारी रही चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान कविता कुमारी द्वितीय स्थान सूरज मंडल एवं प्रथम स्थान सोनाल कुमारी को मिला लोकगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान संत एंथोनी स्कूल एवं प्रथम स्थान सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा को प्राप्त हुआ इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में कार्यालय के सूरज गुप्ता DLTS मीना पुजहर दिलीप कुमार मधुसूदन मंडल के साथ एनएसएस नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर काकोली गोराई डॉ प्रीति कुमारी डॉ डीडी भंडारी दीपक दुबे चिन्मोयी सरकार भास्कर चांद सूरज कुमार पासवान उज्जवल गांधी विशाल कुमार अनामिका सिन्हा संजीव सेन एवं मौसम कुमारी ने अहम भूमिका निभाई भवदीय जिला खेल कार्यालय जामताड़ा