संवाददाता शेख शमीम जामताड़ा झारखण्ड
धान अधिप्राप्ति योजना के प्रचार हेतु
समाहरणालय जामताड़ा से 02 जागरूकता रथ रवाना
समाहरणालय जामताड़ा परिसर से धान अधिप्राप्ति योजना के वृहत प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता फैलाने हेतु उप विकास आयुक्त जामताड़ा निरंजन कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी सत्यप्रकाश एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी के द्वारा 02 जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया मौके पर उप विकास आयुक्त निरंजन कुमार ने कहा कि यह जागरूकता रथ खरीफ विपणन मौसम 2025–26 के अंतर्गत संचालित धान अधिप्राप्ति अभियान के संबंध में किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से रवाना किया जा रहा है सभी अवगत हैं कि धान अधिप्राप्ति का कार्य विगत 15 दिसम्बर से प्रारंभ हो चुका है किसानों को प्रति क्विंटल 2450 रुपए एमएसपी का भुगतान एकमुश्त एवं समयबद्ध तरीके से किया जा रहा है उन्होंने अपील की कि जिले के सभी किसान अधिकृत लैंपस में अपने धान की बिक्री करें उन्होंने कहा कि धान अधिप्राप्ति अभियान से किसानों को उनके उपज का उचित मूल्य मिलेगा तथा बिचौलियों से मुक्ति मिलेगी वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी कयूम अंसारी ने बताया कि धान अधिप्राप्ति हेतु जिले में कुल 28 धान अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं जहां किसानों से पारदर्शी सुचारु एवं निर्धारित प्रक्रिया के तहत धान की खरीद की जा रही है उन्होंने कहा कि इस जागरूकता रथ के माध्यम से धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया किसान पंजीकरण अधिप्राप्ति केंद्रों की जानकारी एवं बोनस योजना के बारे में प्रचार प्रसार किया जाएगा यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों पंचायतों एवं गांवों में भ्रमण करेगा इस मौके पर उपरोक्त के अलावा आपूर्ति कार्यालय के कर्मी एवं समाहरणालय संवर्ग के अन्य कर्मीगण मौजूद रहे।