हरदोई शहर कोतवाली पुलिस ने महिला चौपाल में मिशन शक्ति टीम ने सुरक्षा व साइबर क्राइम के बारे में महिलाओ को किया जागरूक।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदासी में महिला चौपाल का आयोजन कोतवाली पुलिस द्वारा किया गया।जिसमे उपस्थित महिलाओं और ग्रामीणों को मिशन शक्ति टीम ने साइबर अपराध और महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां देते हुए जागरूक किया।कोतवाली क्षेत्र के भदासी गांव पहुंचकर महिलाओं व आमजन को मंगलवार की दोपहर लोगो मे जागरूकता लाने के लिए उपनिरीक्षक वीरेंद्र सिंह,राम प्रवेश यादव,पूजा हेड कांस्टेबल जंग बहादुर यादव ने पम्पलेट वितरित कर जागरूकता अभियान चलाया।उन्होंने महिलाओं को बताया कि किसी भी अपराध या उत्पीड़न की स्थिति में वे कैसे और कहां शिकायत दर्ज करा सकती हैं। महिलाओं को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जारी हेल्पलाइन नंबरों में 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड केयर लाइन, 108 एम्बुलेंस, 101 अग्निशमन, 14567 एल्डर हेल्पलाइन और 1930 साइबर हेल्पलाइन की जानकारी दी गई। इन नंबरों पर त्वरित मदद उपलब्ध कराई जाती है।उन्होंने यह भी बताया कि नई साइबर सुरक्षा नीतियों और कानूनों के तहत ऑनलाइन ठगी, फेक प्रोफाइल और डिजिटल उत्पीड़न जैसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।
