हरदोई संडीला पुलिस ने मंदिर के चोरी किए गए घंटा सहित दो चोरों को किया गिरफ्तार
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
हरदोई। संडीला थाना क्षेत्र के मुरार नगर सोम के मंदिर से चोरी हुए घंटे सहित पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार 5 दिसंबर को देवेन्द्र विश्वकर्मा पुत्र घनश्याम निवासी मुरारनगर सोम औधोगिक क्षेत्र थाना संडीला द्वारा थाना संडीला पर तहरीर दी। कि अज्ञात चोरों द्वारा वादी के गांव में स्थित मंदिर से घण्टा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना संडीला पुलिस ने अज्ञात चोरो के विरुद्ध घंटा चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
थाना संडीला के उपनिरीक्षक रजत त्रिपाठी और पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आए शुभम कुमार पुत्र राजेश तिवारी और सचिन पुत्र राजेश सक्सेना निवासी गण मुरारनगर सोम थाना संडीला जनपद हरदोई को एक घंटा बरामद कर चोरी सहित गिरफ्तार किया गया।
