संवाददाता शेख शमीम जामताड़ा झारखण्ड
नाला प्रखंड के इंदकुड़ी विद्यालय प्रांगण में
कुलडंगाल पंचायत अंतर्गत काली पत्थर शाखा की बैठक संपन्न
नाला प्रखंड के इंदकुड़ी विद्यालय प्रांगण में कुलडंगाल पंचायत के अंतर्गत काली पत्थर शाखा की बैठक वरिष्ठ कामरेड हिरण राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई चंद्रमाल पहाड़िया जिला सहसचिव मिहिर मंडल एवं कुलडंगाल पंचायत की मुखिया सनोहरी हेम्ब्रम उपस्थित रहीं बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी 27 दिसंबर को आयोजित होने वाले पार्टी के शताब्दी वर्ष समारोह की तैयारियों को लेकर विचार विमर्श करना रहा बैठक में संगठन की वर्तमान स्थिति सांगठनिक मजबूती एवं भविष्य की रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गईबैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परिषद सदस्य कन्हाई चंद्रमाल पहाड़िया ने कहा कि पार्टी का शताब्दी वर्ष केवल उत्सव नहीं बल्कि संघर्ष बलिदान और जनहित के लिए किए गए ऐतिहासिक आंदोलनों को याद करने का अवसर है उन्होंने कहा कि पार्टी ने हमेशा किसान मजदूर आदिवासी और वंचित वर्गों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी है और आगे भी यह संघर्ष निरंतर जारी रहेगा उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि शताब्दी वर्ष के अवसर पर घर घर जाकर पार्टी की विचारधारा नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं तथा अधिक से अधिक नए सदस्यों को संगठन से जोड़ें
उन्होंने आगे कहा कि संगठन की मजबूती ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है इसलिए बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त करना आवश्यक है बैठक में नए सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव रखा गया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया साथ ही यह निर्णय लिया गया कि नाला में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह में कुलडंगाल पंचायत एवं काली पत्थर शाखा से सैकड़ों कार्यकर्ता और सदस्य भाग लेंगे बैठक में मौजूद जिला सहसचिव मिहिर मंडल एवं मुखिया सनोहरी हेम्ब्रम ने भी संगठन को मजबूत करने और कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
