Etawah News: दरगाह वारसी पर उर्स में हुई मौला अली की नजर, पालिका चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने माथा टेक मांगी मन्नत*
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
इटावा: दरगाह अबुल हसन शाह वारसी कटरा शहाब खाँ में चार दिवसीय सालाना उर्स के दूसरे दिन मौलाए कायनात हज़रत अली अलैहिस्सलाम की नज़र में श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा।दूसरे दिन उर्स का शुभारंभ बाद नमाज फजर कुरआन ख्वानी के साथ हुआ, बाद नमाज़ ज़ोहर दरगाह वारसी के ऑनरी सेकेट्ररी हसनैन वारिस हनी वारसी ,सहित ट्रस्ट के लोगों ने मज़ार शरीफ हाजी सैय्यदना महमूद शाह वारसी का ग़ुस्ल किया जिसमें मुंबई से आये वारसी परिवार के खुसरो नरीमन वारसी व परवेज हवलदार की ओर से सन्दल व चादरें पेश की गईं।
बाद नमाज़ अस्र महफिले समां का आयोजन हुआ जिसमें कव्वालों ने बेहतरीन कलाम पेश किए। इसके बाद मौलाए कायनात शेरे खुदा हज़रत अली अलैहिस्सलाम की नज़र हुई जिसमें कुरान पाक की तिलावत हाफिज दिलवर हुसैन, हाफिज हुसैन वारिस व मो. राशिद ने की और तबरेज वारसी कोलकत्ता ने मौलाए कायनात की शान में सलाम पेश किया, इसके बाद दरगाह वारसी के ऑनरी सेकेट्ररी हसनैन वारिस हनी वारसी ने नज़र मौलाए कायनात पेश की। देर रात महफिले समां का आयोजन हुआ जिसमें कव्वाल अफ्फान वारसी देवा शरीफ, राजा सरफराज रामपुर व अली वारिस मुंबई ने बेहतरीन कलाम पेश किए।अंत मे कुल शरीफ हज़रत सैय्यद अबुल हसन शाह वारसी हुआ। उर्स के दौरान नगर पालिका परिषद की चेयरमैन ज्योति गुप्ता ने दरगाह पर पहुंचकर माथा टेका और मन्नत मांगी। ऑनरी सेकेट्ररी हनी वारसी ने चेयरमैन का शाल उढ़ाकर स्वागत किया।
उर्स में साकिब मुईन चिश्ती, क़ौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, मसूद तैमूरी, मोहम्मद आमीन भाई, अज़ीम मोअज्जम, मन्नान राईन, हसन राईन, इमरान खान,आदिल खान, असलम खान,दरगाह ख्वाजा मुईन उद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ सहित बाहरी प्रान्तों और जनपदों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उर्स में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल तैनात रहा।
उर्स में साकिब मुईन चिश्ती, क़ौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास, मसूद तैमूरी, मोहम्मद आमीन भाई, अज़ीम मोअज्जम, मन्नान राईन, हसन राईन, इमरान खान,आदिल खान, असलम खान,दरगाह ख्वाजा मुईन उद्दीन चिश्ती अजमेर शरीफ सहित बाहरी प्रान्तों और जनपदों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उर्स में सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस बल तैनात रहा।



