आनन्द बॉबी चावला ब्यूरो चीफ झांसी।
झांसी
दिनांक 14 नवम्बर 2025
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @5.0 की तैयारियां शुरू, समस्त 29 विभागों को सहयोग करने के दिए निर्देश
जनपद में उत्तर भारत की पहली मत्स्य प्रसंस्करण की इकाई होगी स्थापित,शासन ने दी अनुमतिऔद्योगिक इकाइयों सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के निर्देश, व्हॉट्सएप ग्रुप में दें ब्रेकडाउन की जानकारी
जनपद में सीएम-युवा उद्यमी विकास अभियान योजना अंतर्गत 1591 आवेदन स्वीकृत,1441 का हुआ वितरण
एमएसएमई इकाईयां भू-गर्भ जल के प्रबन्धन और विनियमन हेतु कराएं पंजीकरण अन्यथा कार्रवाई की जाएगी
झांसी।आज जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कलक्ट्रेट नवीन सभागार में ज़िला उद्योग बंधु समिति एवं व्यापार बंधु समिति की बैठक ली जिसमें उद्योगपतियों, व्यापारी एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने अध्यक्षता करते हुये विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @5.0 की तैयारियों को जल्द से जल्द अंतिम रूप दे ताकि जनपदवार आवंटित लक्ष्य को पूरा किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश की वन ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी बनाने के लिए मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता बुन्देलखण्ड के चहुंमुखी विकास पर केन्द्रित है, अनेकों योजनायें केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही हैं, जिसका सीधा लाभ क्षेत्र के उद्यमियों को प्राप्त हो ताकि बुन्देलखण्ड में उद्योगों के सृजन में तेजी आए और स्थानीय युवाओं को रोजगार मिले। उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का समुचित लाभ क्षेत्र के बुंदेलखंड क्षेत्र के उद्यमियों को मिले, इसे अवश्य सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने बैंकर्स को अपने कार्यो की स्वयं समीक्षा करने का सुझाव दिया ताकि उद्यमियों को योजनाओं का लाभ और उद्योग स्थापन हेतु ऋण प्राप्त हो सके, उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विभिन्न लाभकारी योजनाओं के अतिरिक्त मुख्यमन्त्री युवा उद्यमी विकास अभियान के आवेदन बैंकों में अनावश्यक रूप से लंबित है यह स्थिति स्वीकार योग्य नहीं है, उन्होंने तत्काल ऐसे आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें ताकि युवा उद्यमियों को रोजगार स्थापित करने में सहयोग मिल सके।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी @5.0 के आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी 29 विभागों को शासन द्वारा दिए गए निवेश के लक्ष्य की पूर्ति के लिए
सहयोग किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनपद झाँसी का जीबीसी 5.0 का लक्ष्य 16000 करोड़ का है जिसमें 01अप्रैल 2025 तक 1497 करोड़ के 61 एम0ओ0यू0 कर लिए गए हैं, उन्होंने निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति के लिए अधिकारियों को संवेदनशील और उद्योगपतियों से सामंजस्य स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने बताया कि जनपद में उत्तर भारत की पहली मत्स्य प्रसंस्करण इकाई मे0 फिन्स एक्वाटेक की स्थापना की जानकारी दी और बताया कि शासन द्वारा अनुमति प्राप्त हो गई है और इकाई जल्द से जल्द प्रारंभ हो जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने मे0 पीतांबरा स्टोन्स मथुरापुरा के प्रतिनिधि द्वारा बिजौली सब स्टेशन के पीताम्बरा फीडर को औद्योगिक फीडर घोषित किए जाने की मांग पर विस्तृत विचार विमर्श किया, इस पर अधिशासी अभियंता ने अवगत कराया कि आरडीएसएस योजना एवं बिजनेस प्लान में प्रश्नगत दोनों कार्यों लिया गया था लेकिन अलमती अभी प्राप्त नहीं हुई है। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में यदि ब्रेकडाउन किया जाता है तो उद्योगपतियों को वॉट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी देना सुनिश्चित करें।
जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को नसीहत देते हुये कहा कि उद्योग सृजन से सम्बन्धित पत्रावलियों को लम्बित न रखें। समय से कार्यवाही करते हुये उसका निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने मौके पर योजना अंतर्गत विभिन्न लाभार्थियों के आवेदन बैंक में अनावश्यक लंबित रहने पर बैंकर्स से कहा कि यदि आवेदन स्वीकार योग्य नहीं है तो उसकी वजह भी बताएं ताकि आवेदनकर्ता संतुष्ट हो सके। उन्होंने योजना अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समयावधि में किए जाने व योजना के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता ना बरतने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अंतर्गत 2200 लक्ष्य के सापेक्ष 5423 आवेदन विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए गए जिसमें 1591 आवेदन स्वीकृत करते हुए 1441 आवेदनकर्ताओं को लगभग ₹58 करोड़ ऋण उपलब्ध कराते हुए लाभान्वित किया गया। योजना के अंतर्गत जनपद की प्रदेश में रैंकिंग आठवें स्थान पर है।
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय उद्योग बन्धु समिति की बैठक में स्टैण्ड अप इण्डिया योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि यह योजना सीधे बैंकों द्वारा संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति की महिला उद्यमियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ हो। उन्होंने समाज कल्याण विभाग द्वारा उद्यमी महिलाओं को आगे लाए जाने का सुझाव दिया और निर्देश दिए कि जो भी आवेदन प्राप्त हो उनका समय से निस्तारण किया जाये ताकि महिला उद्यमियों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 04 लाभार्थियों को ₹01.33 करोड़ का ऋण वितरित किया गया है। जिलाधिकारी ने इसे और बढ़ाए जाने के दिए निर्देश देते हुए उन्होंने अधिक से अधिक आवेदन कराए जाने के निर्देश दिए।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि लघु उद्यमी/व्यापारियों के लिए यह योजना बेहद लाभकारी है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनाअंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके व्यक्तियों को भी इस योजना अंतर्गत बैंकों द्वारा ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। अतः जो भी आवेदन बैंक को प्राप्त हो उनको तत्काल स्वीकृत करते हुए ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि ऐसे व्यक्ति स्वाबलंबी और आत्मनिर्भर बन सकें। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अंतर्गत वर्ष 2025-26 में विभिन्न बैंक शाखाओं द्वारा 14 नवम्बर 2025 तक 2781 लाभार्थियों को 89.32 करोड़ वितरण किया गया है।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक से पूर्व जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में व्यापार बंधु समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में बड़ी जोर शोर से श्री अतुल अग्रवाल किल्पन ने शहर के मुख्य बाजार मानिकचौक में डाकखाने के पास हैण्डठेले खड़े होने के कारण लगातार घंटों जैम की स्थिति बनी रहने पर जल्द से जल्द आम जनमानस को जैम से मुक्ति दिलाए जाने की माँग की, जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि लगातार टीम द्वारा दुकानदारों को सामान हटाए जाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।
जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक में अध्यक्ष बुन्देलखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स धीरज खुल्लर, सचिव अमित सिंह, सदस्य श्री अतुल अग्रवाल किल्पन ने भी उद्योगों इसकी सृजन हेतु महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इस मौके पर एडीएम प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, एसपी सिटी प्रीती सिंह , अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता,उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, श्री मनमोहन गेढां, संजय गुप्ता, संतोष साहू, अतुल अग्रवाल किल्पन, अतुल जैन, सहित अन्य उद्यमी/ व्यापारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।
