रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077
मोहम्दाबाद में दर्दनाक हादसे में इकलौते बेटे की मौत, कार के उड़े परखच्चे
इटावा-बरेली हाईवे पर मोहम्मदाबाद के पास एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए। यह घटना बीती रात लगभग 2:30 बजे हरियाली बाजार के सामने दो कारों की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई।मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ग्राम मुरहास कन्हैया निवासी 30 वर्षीय अम्नेद्र सिंह उर्फ आशु ठाकुर के रूप में हुई है। आशु अपने तीन दोस्तों के साथ जनपद मैनपुरी में एक रिश्तेदारी में बारात से लौट रहे थे।
इटावा-बरेली हाईवे पर हरियाली बाजार के सामने उनकी कार की कार से टक्कर हो गई। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस से राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल भेजा गया।
घर का इकलौता बेटा था मृतक अम्तेंद्र सिंह अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने अम्नेंद्र सिंह उर्फ आशु को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का उपचार जारी है। अम्नेद्र सिंह अपने पिता राजकुमार के इकलौते बेटे थे, जो खेती करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं।
हादसे के बाद दूसरा कार चालक अपनी गाड़ी वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। थाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करा दिया है। उप निरीक्षक सुरेश सिंह चाहर ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

