चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
फिर एक बार चालू हुआ मल्लावां से लखनऊ डग्गामार वाहनों का गोरख धंधा।
मल्लावां से लखनऊ जाने वाले डग्गामार ईको वाहनों का आवागमन एक बार फिर शुरू हो गया। मालूम हो कि प्रशिक्षु सीओ हरे कृष्ण शर्मा जब तक थाना प्रभारी के चार्ज पर तैनात रहे तब तक डग्गा मार वाहनों का आवागमन बंद रहा लेकिन जैसे ही वह अपना 70 दिनों का कार्य पूरा कर वापस हुए डग्गामार वाहनों के सरपरस्तों ने एक बार फिर सेटिंग का खेल कर अपना जाल बिछाते हुए मल्लावां से लखनऊ तक आवागमन धंधा चालू कर दिया ।जैसा कि विशेष सूत्रों से जानकारी मिली कि प्रति ईको वाहन के द्वारा हजार रुपए से लगाकर ₹1500 महीने संरक्षण के लिए दिए जाते हैं। मल्लावां मुख्य चौराहे से थोड़ी दूर खादी भंडार के सामने से लगातार अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है। सूत्रों का कहना है कि सारी जानकारी मुख्य चौराहे पर तैनात सिपाहियों को रहती है लेकिन उन्हे अवैध डग्गामार वाहन सड़क पर अदृश्य दिखाई देते हैं।अभी दीपावली के त्योहार पर प्रति सवारी मल्लावा से लेकर लखनऊ तक का किराया ₹200 लिया गया जबकि आम तौर पर ₹130 पूर्व मे किराया था वर्तमान समय में 30 से 32 एक वाहन लगातार वाहन मल्लावां से लखनऊ के लिए रवाना होते हैं।
.jpg)