--- विनोद कुमार पांडे ब्यूरो चीफ
“चिरमिरी के सिंघम विजय सिंह की एंट्री — कार्यभार संभालते ही नशे के कारोबार पर चला पुलिस का हंटर, आबकारी विभाग मौन!”
चिरमिरी में नए थाना प्रभारी विजय सिंह टी. की पदस्थापना के साथ ही अपराधियों की नींद उड़ गई है।
31 अक्टूबर को कार्यभार संभालते ही उन्होंने अपने “सिंघम अंदाज” में अवैध शराब, गांजा और सट्टा कारोबारियों पर लगातार शिकंजा कसना शुरू कर दिया
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री दीपक कुमार झा, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती रत्ना सिंह, तथा नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन में की गई।पहली कार्रवाई – 31 अक्टूबर कार्यभार ग्रहण के कुछ घंटों के भीतर ही थाना प्रभारी विजय सिंह ने टीम बनाकर कई इलाकों में दबिश दी और अवैध नशा कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की।
लोगों ने कहा —
> “विजय सिंह ने आते ही अपराधियों की बारात निकाल दी — बिल्कुल सिंघम स्टाइल में!”
दूसरी कार्रवाई – 2 नवंबर
चिरमिरी पुलिस ने अभियान जारी रखते हुए दोबारा दबिश दी और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया —
विशाल कुमार सारथी, पिता प्रेमलाल सारथी, निवासी बड़ा बाजार
सुरेश, पिता शिवप्रसाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी हल्दीबाड़ी
बंशी ठाकुर, पिता मुरली ठाकुर,
तीनों के कब्जे से 11 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त की गई।सभी पर धारा 34(1)(ए) व 170 वीपीएसएस अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय चिरमिरी में पेश कर जेल भेजा गया।
आबकारी विभाग पर सवाल
स्थानीय नागरिकों ने खुलकर कहा —
> “जो काम आबकारी विभाग को करना चाहिए था, वो अब पुलिस कर रही है! आबकारी विभाग सिर्फ कुर्सी पर बैठकर मौन साधे है।”
वहीं, पुलिस सीमित संसाधनों में भी नशे के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए है और लगातार कार्रवाई कर रही है।
चिरमिरी शहर में यह चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गया है कि
थाना प्रभारी का संदेश
थाना प्रभारी विजय सिंह टी. ने कहा —
> “नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। हर गली, हर वार्ड पुलिस की निगरानी में है। कोई भी अवैध कारोबार अब नहीं बचेगा।”
एसपी श्रीमती रत्ना सिंह ने भी सख्त निर्देश जारी किए हैं कि जिलेभर में अवैध शराब और गांजा कारोबारियों पर निरंतर निगरानी रखी जाए और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।---
जनचर्चा में गूंज
> “चिरमिरी पुलिस ने वो कर दिखाया, जो आबकारी विभाग सालों में भी नहीं कर पाया।
विजय सिंह टी. ने जिस तत्परता और ईमानदारी से काम शुरू किया है, उसने पुलिस की साख को नई ऊंचाई दी है।”
-

