Type Here to Get Search Results !
BREAKING

झांसी: नवजात शिशुओं की विकृत बीमारियों का सरकार द्वारा निःशुल्क सर्जरी की सुविधा

 झांसी

दिनांक 04 नवम्बर 2025

-------------

*चिकित्सा सुविधायें गुणवत्तापरक बनाने के लिए नवाचार करें: मण्डलायुक्त*


*नवजात शिशुओं की विकृत बीमारियों का सरकार द्वारा निःशुल्क सर्जरी की सुविधा*


*बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर, कुपोषित बच्चों को अवश्य चिन्हित करें*


*मण्डल में टीबी मरीजों को पोषण किट वितरण अभियान की अच्छी प्रगति*


*अभियान चलाकर शेष पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश*


*मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का स्थलीय निरीक्षण करें अधिकारी*


*झांसी में 05, जालौन 08 तथा ललितपुर में 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थापित फीडबैक सिस्टम का लाभार्थियों द्वारा प्रयोग किया जा रहा है*

------------------

आनन्द बॉबी चावला झांसी।

झांसी: मण्डलायुक्त श्री बिमल कुमार दुबे ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मण्डलीय समीक्षा करते हुये स्वास्थ्य कार्यकर्मों के प्रति संवेदनशील रहकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने झांसी मण्डल के तीनों जनपदों झांसी, ललितपुर एवं जालौन के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि जनसामान्य को चिकित्सा सुविधायें बेहतर बनाने के लिए नवाचार करते हुये अभिनव प्रयोग करें, ताकि आमजनमानस को स्वास्थ्य सम्बन्धी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय से गुणवत्तापरक मिल सकें।  

 मण्डलायुक्त ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य (आर.बी.एस.के.) के अन्तर्गत जन्मजात विकृतियों, कटे होंठ इत्यादि/स्वास्थ्य समस्याओं के बच्चों को चिन्हित करने के लिये शिक्षा विभाग व आँगनबाड़ी के साथ अभियान चलाया जाये, जिसमें सरकार द्वारा नवजात शिशुओं की विकृत बीमारियों (कटे होंठ इत्यादि) का निःशुल्क इलाज की सुविधा उपलब्ध है। उन्होने आमजनमानस में जानकारी के लिए हिन्दी में पोस्टर तैयार कराकर सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/उप स्वास्थ्य केन्द्र सहित समस्त स्थलों पर पोस्टर चस्पा कराने के निर्देश दिये। उन्होने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुये कहा कि कुपोषित बच्चों को गहनतापूर्वक अवश्य चिन्हित करें, जिससे बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का समाधान हो सके

   मण्डलायुक्त ने मण्डल के तीनों जनपदों में टीबी मरीजों को पोषण किट वितरण अभियान में अच्छी प्रगति होने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों इसी प्रकार के तेज गति के साथ कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिये कि प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की सुविधाओं का अधिकतम उपयोग किया जाए, ताकि अधिकतर मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही हो सके।

         मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि प्रत्येक रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेलों का चिकित्साधिकारी अनिवार्य रूप से स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होने जन आरोग्य समितियों को सक्रिय बनाने के निर्देश दिये। उन्होने अभियान चलाकर शेष पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने के निर्देश दिये। उन्होने समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अपने आबंटित क्षेत्र का प्रत्येक माह भ्रमण करें जिसकी भ्रमण आख्या जारी की जाये, भ्रमण के दौरान प्रयास किया जाये कि नेशनल क्वालिटी स्टैन्डर्ड सर्टिफिकेशन के गैप को दूर किया जा सके।

   मण्डल में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को और अधिक सुदृढ़, पारदर्शी एवं मरीज-केन्द्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मण्डल के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में अब ‘‘फीडबैक सिस्टम’’ की शुरुआत की गयी, जिसके माध्यम से लाभार्थी अपना सेवा अनुभव डिजिटल माध्यम से दे सकते है, इसकी शुरुआत बरुआसागर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर की गयी है, जिसके अन्तर्गत झांसी जनपद में 05, जालौन 08 तथा ललितपुर में 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर फीडबैक सिस्टम की स्थापना की गयी है, जिसका लाभार्थियों द्वारा निरंतर प्रयोग किया जा रहा है। इस पहल को प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वाथ्य द्वारा प्रशंसा भी की गयी है। इसी प्रकार आंकाक्षात्मक विकास खण्डों में जालौन तथा रमपुरा में स्वास्थ्य कार्यक्रमों का निरंतर अनुश्रवण करते हुये गुणवत्तापरक स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जाये।

          मण्डलायुक्त ने मातृ स्वास्थ्य के निःशुल्क अल्ट्रासाउण्ड हेतु स्वास्थ्य विभाग से कूपन लेकर जाने वाले मरीजों को प्राथमिकता दिये जाने के लिए सभी निजी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टरों को निर्देशित करने के लिए तीनों जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

          बैठक में मण्डलायुक्त ने मिशन शक्ति, बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रोग्राम, पं0दीनदयाल उपाध्याय हेल्थ कार्ड, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, ई-संजीवनी, ओपीडी, आशाओं को भुगतान, चिकित्सकों एवं औषधियों की उपलब्धता, जन्म-मृत्यु पंजीकरण, नियमित टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, आभा आईडी क्रिएशन, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, कायाकल्प अवार्ड, बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु वजन करने की मशीन सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता बनाये रखने एवं प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये।

         बैठक का संचालन मण्डलीय परियोजना प्रबंधक सिफ्सा/एनएचएम आनन्द चौबे ने किया। बैठक में अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. सुमन, सीएमओ झांसी डाॅ. सुधाकर पाण्डेय, सीएमओ जालौन डा. देवेन्द्र बिटौरिया, सीएमओ ललितपुर डाॅ. इम्तियाज अहमद, जिला अस्पताल के सीएमएस डा. पी0के0 कटियार, जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. राजनारायण, एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ सहित सम्बन्धित चिकित्साधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।

----------------------

आनन्द बॉबी चावला झांसी।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe