झांसी दिनांक 03 नवम्बर 2025
आनन्द बॉबी चावला झांसी
------------------------
*महिला जनसुनवाई का आयोजन मऊरानीपुर तहसील सभागार में 06 नवम्बर को राज्य महिला आयोग अनुपमा सिंह लोधी करेंगी
*मा0 सदस्या, राज्य महिला आयोग श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी करेंगी महिला उत्पीड़न की समस्याओं का समाधान*-------------------------
झांसी: मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने अवगत कराया है कि श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी, मा० सदस्या, उ०प्र० राज्य महिला आयोग द्वारा दिनाँक 06 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे मऊरानीपुर तहसील सभागार, जनपद झांसी में तहसील स्तर पर एक दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महिला सुनवाई व द्वितीय सत्र में जिला प्रशासन द्वारा चयनित स्थल पर जागरुकता चैपाल का आयोजन आयोग के मा. पदाधिकारियों के नेतृत्व में कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि महिला जनसुनवाई उ०प्र० राज्य महिला आयोग की मा० सदस्या, अनुपमा सिंह लोधी की अध्यक्षता में दिनांक 06 नवम्बर 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे मऊरानीपुर तहसील सभागार, झाँसी में आयोजित की जाएगी। महिला जनसुनवाई कार्यक्रम में आने वाली महिला शिकायताकर्ता अपने प्रार्थना पत्र मोबाइल नम्बर के साथ आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड की छायाप्रति अनिवार्य रुप से लायें।
-----------------
