विवाहिता महिला ने फांसी लगाकर दी जान
मायका पक्ष ने लगाया ससुराल पक्ष पर मारपीट व हत्या करने का आरोप
आनन्द बॉबी चावला झांसी
झांसी चिरगांव
यह मामला चिरगांव ब्लॉक के ग्राम छिरौना का है जहां पर 45 वर्षीय विवाहित महिला विनीता का शव घर में लगे पंखे से लटकता हुआ मिला महिला के पति का निधन कुछ वर्ष पूर्व हो चुका था मृतक महिला अपने 19 वर्षीय पुत्र के साथ ससुराल में रहती थी किन्तु आज सुबह 5:00 बजे महिला का शव कमरे में लगें पंखे से लटकता हुआ मिला ससुराल पक्ष के लोग चिरगांव मेडिकल कॉलेज लेकर आए जहां पर महिला को चिकित्सकों के द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया परन्तु मायके पक्ष ने आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है की मृतिका विनीता की मारपीट और हत्या की गई है फिलहाल चिरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरवाते हुए पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाया लेकिन अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिरकार यह हत्या है या आत्महत्या या फिर मायके पक्ष द्वारा आरोप सही हैं या फिर गलत इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस ने जांच पड़ताल कर दी है अग्रिम विधि का कार्यवाही की जा रही है।
आनन्द बॉबी चावला झांसी।

