*मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न*
*शैक्षणिक सत्र 2026-27 में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रदेश में एक ही दिन एक समान होगी प्रवेश परीक्षा*
*प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय में कम्पोजिट स्किल/इनोवेशन लैब की स्थापना का प्रस्ताव अनुमोदित*
*इन लैबों में ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन, स्पेस एक्सप्लोरेशन तथा अन्य अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण*
*दिनांक: 19 नवम्बर, 2025*
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
*लखनऊ:* मुख्य सचिव श्री एस.पी.गोयल की अध्यक्षता में अटल आवासीय विद्यालय राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई और कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्पष्टता सुनिश्चित करने के लिए अटल आवासीय विद्यालय द्वारा बनाये गये माडल पर प्रत्येक विद्यालय में कक्षा एवं अनुभागवार 1000 छात्रों के वितरण के प्रस्ताव को अनुमोदन प्रदान किया गया। इस माडल के तहत आगामी शैक्षणिक सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में 160 एव कक्षा 9 में 60 छात्रों को प्रवेश देकर विद्यालय की कुल क्षमता 1000 तक पूर्ण की जाएगी।
इससे पहले बताया गया कि प्रथम शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रत्येक विद्यालय में कक्षा-6 में 80 छात्रों से प्रवेश प्रारम्भ हुआ था तथा कक्षा 06 और 09 में सालाना 140 नए छात्रों के प्रवेश से कुल 980 छात्र ही हो पाते थे। शेष 20 सीटों की पूर्ति सत्र-2026-27 में 20 अतिरिक्त छात्रों को प्रवेश देकर भविष्य में 1000 छात्रों की क्षमता को पूर्ण किए जाने का प्रस्ताव है।
प्रवेश प्रक्रिया में पूर्ण एकरूपता एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बैठक में विस्तृत चर्चा की गई और यह निर्णय लिया गया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 हेतु होने वाली प्रवेश परीक्षा पूरे प्रदेश में एक ही तिथि को आयोजित की जाएगी तथा प्रश्न-पत्रों में पूर्ण समानता एवं एकसमान शैक्षणिक स्तर बनाए रखने के उद्देश्य से प्रदेश स्तर पर प्रश्न-पत्रों का निर्माण कराया जाएगा, जिन्हें मण्डल स्तरीय अनुश्रवण समिति को उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही, शैक्षणिक सत्र 2027-28 से प्रवेश परीक्षा में और अधिक एकरूपता, पारदर्शिता, समानता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के माध्यम से कराया जाएगा।
बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 तथा मा0 मुख्यमंत्री जी के दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय में कम्पोजिट स्किल/इनोवेशन की स्थापना का निर्णय लिया गया। इन लैबों में ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स एवं ऑटोमेशन, स्पेस एक्सप्लोरेशन तथा अन्य अत्याधुनिक तकनीकी क्षेत्रों में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे 21वीं सदी के कौशल से पूर्णतः सुसज्जित हो सकें।
इसी क्रम में विद्यालयों के पूर्ण संचालन (1000 छात्रों एवं आवश्यक स्टाफ) के दृष्टिगत वर्तमान आवासीय व्यवस्था अपर्याप्त होने के कारण प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय में 26 अतिरिक्त आवास (शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कार्मिकों हेतु) तथा 01 गेस्ट हाउस के निर्माण का प्रस्ताव को भी अनुमोदन प्रदान किया गया।
शैक्षणिक गुणवत्ता को और सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विषयवार शिक्षकों की वास्तविक आवश्यकता को देखते हुए पूर्व में स्वीकृत पदों में संशोधन करते हुए प्रत्येक विद्यालय में 17 पीजीटी तथा 26 टीजीटी शिक्षकों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि कुल सृजित पदों की संख्या में कोई वृद्धि नहीं की गई है, केवल विषयवार आवश्यकता के अनुसार पुनर्वितरण किया गया है।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रम डॉ0 एम0के0एस0सुंदरम, विशेष सचिव श्रम श्री कुणाल सिल्कू, महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय श्रीमती पूजा यादव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
-------------
