*बांदे के एकमात्र न्यू लाइफ हॉस्पिटल में एंबुलेंस सेवा की शुरुआत*
*बांदे क्षेत्र में जरूरतमंद मरीजों को राहत*
*रिपोर्टर/ उत्तम बनिक पखाजौर*
बांदे क्षेत्र में कम से कम 150 से 200 ग्राम में हजारों की संख्या एवं बड़े-बड़े 5 से 6 हाट बाजार साथ में बांदे क्षेत्र से लगा सीमावर्ती महाराष्ट्र क्षेत्र के लोग निवास करते हैं जिसमे कई आदिवासी एवं बंगाली विस्थापित परिवार निवास करते हैं, इस क्षेत्र में एकमात्र शासकीय प्राथमिक उपचार केंद्र जहां पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, जिसके चलते मरीजों को बाहर अपना उपचार करने जाना पड़ता है काफी आर्थिक नुकसान और समय की बर्बादी होती है, बांदे न्यू लाइफ हॉस्पिटल पिछले दो-तीन वर्षों में निरंतर अपनी सेवा दे रही है, क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस अस्पताल के डॉक्टर एन के साहू, जनरल फिजिशियन व उनके सहयोगी स्टाफ नर्स कुशल व्यवहार के साथ बेहतर इलाज अच्छे से करते हैं साथ में दवाइयां की गुणवत्ता एवं सस्ते इलाज करते हैं, जिससे बांदे समेत सारे क्षेत्र के लोगों को काफी राहत मिलती है परंतु गंभीर रोगियों को स्थानांतरण के लिए यह वहान (एम्बुलेंस )की व्यवस्था न होने से जल्द से जल्द रोगियों को सही जगह तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, रास्ते में गंभीर दुर्घटनाग्रस्त रोगियों को सही उपचार के लिए वहान की व्यवस्था न होने से कभी-कभी अपने जान से हाथ धोना पड़ता है, जिसके चलते बांदे के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री सत्यनारायण बनिक की पत्नी समाजसेवी महिला समिति की सदस्य श्रीमती सीमा बनीक के अथक प्रयास से एक एंबुलेंस प्रदाय किया गया जिसे सारे क्षेत्र के दुर्घटना एवं गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज को जल्द से जल्द बड़े सुविधा वाले अस्पताल में पहुंचने का कार्य किया जाए जिससे उसकी जान बचा सके, इस नेक ओर सहरीनीय कार्य के लिए साथ में महिला समिति के सदस्य श्रीमती सुनीता सरकार, रिंकू हालदार, सागरिका सिकदार, दीपा दास, सत्यनारायण बनीक, बांदे भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष उत्तम बनिक, विशाल राय, भाजपा युवा नेता प्रकाश कर्मकार ने मिलकर एंबुलेंस की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई,
