ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट एक फर्जी रॉ ऑफिसर की आईडी के साथ, भगवानपुर डिस्ट्रिक्ट वैशाली बिहार को गिरफ्तार किया
शाम दिनाक 18-11-25 को थाना सूरजपुर क्षेत्र से यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने सुनीत कुमार पुत्र ब्रज नंदन शाह। निवासी अजोई थाना भगवानपुर डिस्ट्रिक्ट वैशाली बिहार को गिरफ्तार किया है उसके कब्जे से उसकी फोटो लगी एक फर्जी रॉ ऑफिसर की आईडी बरामद हुई हैइसके अलावा इसके पास से इसकी फोटो लगी अलग अलग नाम से मतदाता पहचान पत्र , पैन कार्ड व कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए है ।
बरामदगी
1- दो फर्जी आईडी
2 - 20 विभिन्न बैंक्स की चेक बुक
3- 8 डेबिट/ क्रेडिट कार्ड्स
4- 5 पैन कार्ड्स
5- 17 विभिन्न नामो के एग्रीमेंट
6- 2आधार
7- 3 वोटर आईडी
व कई अन्य दस्तावेज बरामद हुए है ।
