*बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार को दसवीं बार मुख्यमंत्री बनने के लिए न्याय मंच की ओर से हार्दिक बधाई*
*बिहार की राजनीति की आयरन लेडी लेसी सिंह को मंत्री बनाये पर सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने खुशी व्यक्त किया*
ब्यूरो रिपोर्ट TTN 24
पटना, 20 नवंबर!न्याय-मंच, बिहार के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर सहित मंच के नेताओं ने बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार को दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी है। न्याय-मंच का मानना है कि बिहार के भविष्य के लिए नीतीश कुमार जैसे विकास पुरुष का लगातार मुख्यमंत्री बने रहना जरूरी था और बिहार की जनता ने नीतीश कुमार पर विश्वास जताते हुए एकतरफा एकमुश्त मतदान कर प्रचंड सत्ता प्रदान कर दिया जो बताता है जनता बिहार में नीतीश कुमार को दिलोजान से चाहती है।
ये बातें मंच के संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता पवन राठौर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा। आगे पवन राठौर ने बिहार की राजनीति की आयरन लेडी लेसी सिंह को मंत्री बनाये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह चुनाव में धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में विपक्षी ने जिस तरह से गलत प्रोपगंडा कर घेरने का काम किया था उस चक्रव्यूह को तोड़कर लेसी सिंह ने अहसास करा दिया कि जनता लेसी सिंह के साथ है। धमदाहा और पूर्णियां जिला की राजनीति लेसी सिंह के इर्दगिर्द ही घूमती है इस बात का अहसास विपक्षी को हो गया। आगे पवन राठौर ने कहा कि पूर्णियां के सांसद पप्पू यादव और पूर्व सांसद सह राजद प्रत्याशी संतोष कुशवाहा की राजनीतिक औकात को लेसी सिंह ने जनसमर्थन की बदौलत बता दिया कि राजनीति में अब जातिवाद की कोई जगह नहीं है और राजनीति में सभी जाति-वर्ग को साथ लेकर चलना होता है जिसका उदाहरण लेसी सिंह ने ऐसा पेश किया कि जो धमदाहा और पूर्णियां ही नहीं पूरे बिहार के लिए नजीर है।न्याय-मंच ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ शपथ लेने वालों सभी मंत्रियों को भी बधाई दिया है। बधाई देने वालों में मुख्य रूप से चंदन सिंह, बुल्ला सिंह, ब्रह्मेश कुमार, केशव कुमार सिंह, प्रशांत शर्मा, अधिवक्ता रविप्रकाश, रूपेश कुमार, सुड्डू सिंह, केशव पांडेय, अजित सिंह, अरविंद कुमार, विशाल सिंह, दुर्गेश दुबे, विशाल सिन्हा, प्रिंस कुमार, कुमार गौरव, किशोर शर्मा आदि शामिल थे।
*पवन राठौर*
संस्थापक सह सामाजिक कार्यकर्ता
न्याय-मंच, बिहार
9631609251


