मल्लावा हरदोई ,अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से मोबाइल शोरूम हुआ ध्वस्त लाखों का नुकसान बाल बाल बचा हादसा।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावा हरदोई, अनियंत्रित ट्रक ने मोबाइल शोरूम मे मारी टक्कर लाखों का हुआ नुकसान शोरूम हुआ क्षतिग्रस्त।मल्लावा बड़ा चौराहा स्थित चंदा इलेक्ट्रॉनिक मोबाइल शॉप मे अनियंत्रित होकर ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे लाखों रुपए का सामान चूर-चूर हो गया पुलिस ट्रक को खींचकर हिरासत में ले लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी। जानकारी के अनुसार अनियंत्रित ट्रक संडीला रोड से कन्नौज मार्ग पर आ रहा था पीछे से एक ट्रक और तेज गति से रहा था जिसने तेजी से ट्रक में टक्कर मार दी ट्रक ड्राइवर अनियंत्रित होकर के मोबाइल शॉप में घुस गया जिससे बाल बाल हादसा बच्चा और मोबाइल शॉप की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई लाखों रुपए का मोबाइल सामान चूर-चूर हो गया पीछे से टक्कर मारने वाले ड्राइवर ने अपने ट्रक को कंट्रोल करके फरार हो गया हादसा की खबर मिलते ही परिजन मौके पर आ गए टूटे हुए सामान को उठाया।वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक को खींचकर हिरासत में ले लिया विशेष बात यह रही कि उस जगह पर पिकेट ड्यूटी भी बैठती रहती है लेकिन कोई जान हादसा नहीं हुआ। परिजनों ने अपने सामान को खींचकर अवरुद्ध पड़े मार्ग को चालू कराया। वही प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत पांडेय ने बताया कि शुरू में नुकसान अधिक हुआ है तहरीर मिलने के बाद अभियोग पंजीकृत किया जाएगा।

