*जनता दरबार में शिकायतों की हुई सुनवाई महापौर ने तत्काल निस्तारण के दिए निर्देश*
*संवाददाता समर्थ कुमार सक्सेना*
लखनऊ। नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान और जनसुविधाओं में सुधार के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय स्थित महापौर कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया गया।इस दौरान माननीय महापौर सुषमा खर्कवाल ने स्वयं उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं को सुना। 50 से अधिक नागरिकों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, अतिक्रमण, मार्ग प्रकाश, जल निकासी और सीवर संबंधी समस्याएं शामिल रहीं।महापौर ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का शीघ्र एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना है और इस दिशा में किसी भी स्तर पर लापरवाही या विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।महापौर ने यह भी कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य नागरिकों और नगर निगम प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है, ताकि समस्याओं का समाधान तेजी से हो सके। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण करते हुए उसकी रिपोर्ट कार्यालय को प्रस्तुत की जाए।



