संडीला हरदोई राधा रानी के दीवाने तीन भक्तों ने रात दिन दंडवत करते हुए संडीला हरदोई से 400 कि, मी, वृंदावन धाम प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए को रवाना हुए।
चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
मल्लावां हरदोई राधा रानी के दीवाने तीन भक्तों ने दंडवत यात्रा करते हुए वृंदावन धाम प्रेमानंद महाराज से मिलने के लिए निकल पड़े दिनांक 10 नवंबर 2025 से अपने पैतृक गांव मुरादनगर सोम महाकालेश्वर मंदिर संडीला जनपद हरदोई से तीनों भक्त अपने मन में दो वचन लेकर के प्रेमानंद महाराज के आश्रम तक दंडवत यात्रा करते रवाना हुए हैं पूछे जाने पर भक्तों ने बताया कि यह यात्रा 24 घंटे बराबर चलती रहेगी तीनों भक्त मिलकर बारी-बारी से स्वल्पाहार भोजन ग्रहण कर लेते हैं साथ में एक मोटरसाइकिल जिस पर बोरी बिस्तर बंधा हुआ है बारी बारी से बैठ करके विश्राम कर लेते हैं धीरे-धीरे वृंदावन धाम के लिए पहुंचने का प्रयास किया जा रहा हैवृंदावन सरहद में पहुंचकर यदि प्रेमानंद महाराज जी का कोई शिष्य यात्रा को रुकवा करके प्रेमानंद महाराज से सीधी मिलवाएगा चलकर के तो मैं अपने दो वचनों को उनके सामने प्रस्तुत करूंगा और जैसा उनका आदेश होगा उसका पालन करूंगा नहीं तो यह यात्रा दंडवत करते हुए महाराज जी के आश्रम तक पहुंचेगी जिसकी दूरी लगभग 400 किलोमीटर है एक-एक भक्त मिलजुल करके दंडवत यात्रा प्रारंभ करते हैं।
इसी दौरान दिनचर्या को देख करके महाराज प्रेमानंद जी के आश्रम तक दंडवत यात्रा संपन्न करने के लिए मन में ठानी है और महाराज जी से मिलकर के अपने दो वचनो को पूछ कर उसका उत्तर लेना चाहूंगा तब तक तीनों व्यक्ति एक साथ बैठकर विश्राम नहीं करेंगे राधा रानी सरकार के भक्तों ने मल्लावा पहुचते ही श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत कर मिष्ठान खिलाया और यात्रा मंगलम की ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान प्रेम कुमार गुप्ता चन्दगीराम मिश्रा मोहित राम लखन तिवारी गंगाराम हवाई सार्थक गुप्ता सहित कई भक्तगणो ने उनकी यात्रा मंगलमय होने की कामना की।

