11नवम्बर को चुनाव मैं एन सी के ऍम पी आगा रूहल्लाह मेहदी ने सपोर्ट करने से मना किया
मुक़ाम श्रीनगर कश्मीर: नगर कश्मीर संवाददाता ग़ुलाम जिलानी
विषय बड़गाम मै 11नवम्बर को चुनाव मैं एन सी के ऍम पी आगा रूहल्लाह मेहदी अपनी पार्टी को सप्पोर्ट नहीं कर रहे आने वाली 11नवम्बर को बड़गाम के चुनाव मैं एन सी को झटका कियुँकि एन सी पार्टी के ऍम पी आगा रूह अल्लाह मेहदी अपनी ही पार्टी के उम्मीदवार आगा मेहमूद को सप्पोर्ट ना करके पी डी पी के उम्मीदवार आगा मुन्तज़िर मेहदी को सप्पोर्ट कर रहे हैँ जिसकी वजह से रूह अल्लाह मेहदी और सी ऍम उमर अब्दुल्लाह के बीच तना तनी है, और इसी वजह से एन सी ने अपनी पूरी ताकत बड़गाम मैं झोंक दी हैवहीँ बड़गाम की जनता उमर अब्दुल्लाह से नाराज़ है और उनका कहना है की एन सी यहाँ कभी कोई काम नहीं किया याद दिला दें की ttn के संवादाता ग़ुलाम जिलानी ने बड़गाम के एक गाँव सर्त पूरा की खस्ता हाल सड़कों का हाल वहां कवरेज करके दिखाया था
.jpg)