Etawah News: शिवपाल सिंह महाविद्यालय में विधिक सेवा दिवस पर जिला भर में हुए जागरूकता कार्यक्रम
रिपोर्ट एम एस वर्मा, मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इटावा के तत्वावधान में जिला जज रजत जैन के निर्देशन में मुख्यालय व सभी तहसीलों में विधिक सेवा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर जनजागरूकता शिविरों, गोष्ठियों, रैली और संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजित प्रमुख कार्यक्रम हाइवे स्थित शिवपाल महाविद्यालय जसवंतनगर में संपन्न हुआ।उक्त प्रमुख कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज रूपेंद्र सिंह टोंगर ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण का उद्देश्य समाज के कमजोर वर्गों को नि:शुल्क विधिक सहायता प्रदान करना और सभी को न्याय तक समान पहुंच सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक को अपने अधिकारों और कर्तव्यों की जानकारी होनी चाहिए ताकि न्याय और समानता की भावना समाज में सशक्त हो सके। उन्होंने बताया कि एआई मोबाइल ऐप न्याय मार्ग लॉन्च किया गया है जिसका प्रयोग किसी भी प्रकार की कानूनी सलाह लेने के लिए किया जा सकता है तथा सोशल मीडिया से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कनेक्टिविटी व हेल्पलाइन नंबर 15100 की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि तहसीलदार नेहा सचान ने सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब, जरूरतमंद और वंचित व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें।
विशिष्ट अतिथि बाल संरक्षण विशेषज्ञ प्रेम कुमार शाक्य ने विधिक सेवा दिवस के महत्व और बाल संरक्षण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर बच्चे को सुरक्षा, शिक्षा और सम्मान का अधिकार प्राप्त है। समाज के सभी वर्गों को मिलकर बाल शोषण, बाल श्रम और बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने की दिशा में प्रयास करना है।
कॉलेज के प्रबंधक विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू ने अपर जिला जज व तहसीलदार को बुके व प्रतीक चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन शिविर संयोजक पीएलवी रामसुंदर दुबे ने किया और अंत में उपस्थित जनों को विधिक सहायता योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का संकल्प दिलाया। कॉलेज के उप प्रबंधक आशुतोष टोनू ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधिक जागरूकता हेतु रैली भी निकाली गई। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पैरा लीगल वॉलंटियर ऋषभ दुबे, लालमन बाथम, राजेंद्र यादव, नीरज, प्राधिकरण कार्यालय से ऋषि ठाकुर व आदेश के अलावा शिक्षकों, छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
जिले भर के कार्यक्रमों में पैनल अधिवक्ता, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकत्रियां, पुलिसकर्मी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
.jpg)