चन्दगीराम मिश्रा हरदोई यूपी
अभागी पुत्र ने वृद्ध मां को पानी में डुबोकर उतारा मौत के घाट।
कोतवाली मल्लावां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इशरपुर मे अभागी पुत्र ने वृद्ध मां से परेशान होकर पड़ोस के तालाब में डुबोकर मौत के घाट उतार दिया जैसे ही ग्रामीणों को यह जानकारी हुई खबर आग की तरह फैल गई।जानकारी के अनुसार सुनील पुत्र स्वर्गीय पत्तीलाल रैदास निवासी ग्राम इशरापुर थाना मल्लावां जनपद हरदोई नशे की हालत में अपनी वृद्ध मां को तालाब में डुबोकर मार दिया मृत होने के बाद खींच कर बाहर डाला दिया यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई की और डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा सूत्रों से मिली खबर कि सुनील उम्र 40 वर्ष शराब का आदी था सुनील के भाई का स्वर्गवास हो गया था भाभी अपने देवर सुनील के साथ में रहने लगी थी सुनील की भाभी का पहले से ही एक पुत्र था भाभी अपने पुत्र के साथ चंडीगढ़ में रहती है सुनील घर पर अकेला मा के साथ रहता था पहले भाई का स्वर्गवास हो चुका था मा को फालिश मार जाने से बीमार पड़ी रहती थी मां की बीमारी से सुनील पीड़ित हो चुका था शराब के नशे में मजबूरन उसने आज अपनी वृद्ध मा को तालाब में डुबोकर कपूत कहलान का नामकरण करवा लिया। अभागी पुत्र के हाथों से आज वृद्ध मां ने स्वर्गवास प्राति कर लिया। पुलिस ने सुनील को हिरासत में ले लिया है ।