लोकेशन बोकारो अधिवक्ता संघ से चीफ एडिटर लीगल एडवाइजर अधिवक्ता राजेश कुमार की विशेष।
रिपोर्ट। बोकारो जिला अधिवक्ता संघ परिसर में धनबाद लोक सभा के माननीय सांसद श्री दुल्लु महतो जी का संघ परसिर में आगमन हुआ जहां उनका भव्य स्वागत हुआ संघ परिसर में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया मंच का संचालन संघ के कार्यकारणी सदस्य श्री कामदेव पाठक जी के द्वारा किया गया।
बोकारो जिला अधिवक्ता संघ द्वारा एक मांग पत्र सौपा गया। जिसमें संघ के सेंट्रल हॉल के उपरी तल्ले पर अधिवक्तागण के बैठने हेतु भवन निर्माण, संघ के पुस्तकालय कक्ष में ए- लाइब्ररी के सफल संचालन के लिए पांच कम्पयुटर सेट एवं माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय, राँची मे दिये गये आदेश के तहत चन्द्रपुरा, दुग्धा एवं जरीडीह थाना को बोकारो व्यवहार न्यायालय के क्षेत्राधिकार में जोड़ने के संबंध में पहल करने का आग्रह किया गया, जहां माननीय सांसद महोदय द्वारा हर संभव सहायता का भरोसा दिया गया मौके पर संघ कि कार्यकारणी के सभी माननीय सदस्गण अध्यक्ष श्री बासुदेव गोस्वामी जी, उपाध्यक्ष सुधेश कुमार सिंह, महासचिव दिनेश प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष सोमनाथ शेखर, सहायक कोषाध्यक्ष राकेश कुमार झा, संयुक्त सचिव (प्रशासन) प्रदीप कुमार झा, संयुक्त सचिव (पुस्तकालय) अतुल कुमार, तथा कार्यकारणी सदस्यगण दामोदर कुमार, नवीन कुमार, रूपेश कुमार, बिजय कुमार झा-2, प्रणेश कुमार सिंह, कामदेव पाठक, मृत्युंजय मलिक आयसा परवीन अधिवक्ता लोग मौजूद विष्णु कांत मिश्रा और अधिवक्तागण मौजूद थे।