Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हरदोई: गैस सिलेंडर फटने से मां बेटियां झुलसी मकान हुआ क्षतिग्रस्त, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

 चन्दगीराम मिश्रा

हरदोई यूपी


गैस सिलेंडर फटने से मां बेटियां झुलसी मकान हुआ क्षतिग्रस्त, तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू।


सुरसा विकास खंड के अंतर्गत हडहा गांव में सोमवार रात को गांव निवासी राजेश सिंह पुत्र नत्था के घर में रखे गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट से मकान क्षतिग्रस्त हो गया वहीं आग से मां और दो बेटियां गंभीर रूप से झुलस गई।

आग की चपेट में आने से सारी गृहस्थी राख हो गई।करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लोगों द्वारा आग पर काबू पाया गया।

हडहा निवासी राजेश सिंह उर्फ राजा बाहर रहकर प्राइवेट फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं।घर पर पिता नत्था सिंह मां नीलम सिंह व बहू रीना सिंह के साथ व दो पोती रागिनी व राधिका रहती है।नीलम सिंह ने बताया कि वह बाहर लेटी हुई थी।बहू व उसके बच्चे उपर छत पर लेटे हुए थे।वहीं पीछे कमरे में रात करीब नौ बजे पूजा आदि के बाद दीपक जलाकर रख दिए गए।और सभी लोग सोने लगे थोड़ी देर बाद गैस सिलेंडर में तेज धमाके से विस्फोट हो गया।और आग की लपटे बाहर कमरे से आने लगी ।

विस्फोट इतना भयानक था कि पूरा मकान ढह गया।मकान की ईंटें खेतों में जा गिरी।इस बीच रीना रागिनी और राधिका आग की चपेट में आने से गंभीर रूप झुलस गई।चीख पुकार के बीच लोगों ने घायलों को जैसे तैसे बाहर निकाला और करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया गया।

 


लेकिन तब तक  सारी गृहस्थी जलकर राख हो चुकी थी।सूचना पर 112नबर व थाना पुलिस मौके पर पहुंची।और घायलों को कछौना सीएचसी भेजा गया।

हालांकि अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो सका है।

Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe