Type Here to Get Search Results !
BREAKING

फर्रुखाबाद: ढाईघाट आंदोलन को फर्रुखाबाद विकास मंच का समर्थन, गंगा तटबंध बनाने की मांग पर तेज हुआ प्रदर्शन

 रेहान ख़ान रिपोर्टर फर्रुखाबाद 9452755077


ढाईघाट आंदोलन को फर्रुखाबाद विकास मंच का समर्थन, गंगा तटबंध बनाने की मांग पर तेज हुआ प्रदर्शन

फर्रुखाबाद के ढाईघाट पर गंगा नदी के दोनों ओर तटबंध बनाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के पांचवें दिन फर्रुखाबाद विकास मंच के जिलाध्यक्ष भईयन मिश्रा ने अपने दल-बल के साथ पहुंचकर आंदोलन को पूर्ण समर्थन दिया। उन्होंने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद विकास मंच हर कदम पर उनके साथ है।

मिश्रा ने जोर देकर कहा कि गंगा नदी के दोनों ओर तटबंधों का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि हर साल आने वाली भीषण बाढ़ से बचाव का यह एकमात्र रास्ता है, जिससे लाखों की संख्या में जनता प्रभावित होती है।

उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे तटबंध बनवाने के बजाय एयरपोर्ट बनवाने की मांग कर रहे हैं, जो हास्यास्पद है। मिश्रा ने कहा कि पूरा जनपद बाढ़ से त्राहि-त्राहि कर रहा है, लेकिन जनप्रतिनिधियों को लोगों का दर्द दिखाई नहीं दे रहा।

भईयन मिश्रा ने घोषणा की कि आज से उनका आंदोलन 'जल समाधि' आंदोलन में बदल गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि तीन दिनों के भीतर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे जल समाधि ले लेंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की होगी।


संघर्ष मोर्चा के सदस्य राजपाल यादव ने कहा कि पिछले पांच दिनों से लोग आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी तटबंध बनाने की घोषणा करने के बजाय आंदोलन में साथ देने वालों के घरों पर जाकर उन्हें डरा-धमका रहे हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के नकारात्मक रवैये को शर्मनाक बताया।

यादव ने कहा कि जनता इस बरसात में खुले में बैठकर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर है, जबकि जनप्रतिनिधि एयर कंडीशन कमरों में बैठे हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को याद दिलाया कि जो जनता उन्हें सिंहासन पर बैठा सकती है, वही उन्हें सिंहासन से उतार भी सकती है। इस दौरान क्रांति पाठक जिला अध्यक्ष किसान यूनियन अनूप प्रधान बदनपुर मिथुन राठौर मोहित खन्ना आलोक मिश्रा भरे राजा मिश्रा सुरजीत सिंह आयुष यादव राजीव वर्मा मनोज बाथम किरणपाल सिंह बबलू ठाकुर प्रधान गाँधी, मोहित पाल, राजीव प्रताप सिंह उर्फ टिल्लू, सौरभ पांडे,, रामवीर सिंह, रवि मिश्रा, अनुज यादव ,बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe