Etawah News: दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
संवाददाता: एम एस वर्मा मनोज कुमार TTN 24
जसवंतनगर/इटावा: दादा शिव कुमार सरस्वती शिशु मंदिर में आचार्य एवं आचार्याओं के नेतृत्व में दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रधानाचार्य अमित यादव के संयोजन में बच्चों ने बढ़-चढ कर प्रतिभाग किया और एक से बढ़कर एक शानदार रंगोलियां बनाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया।
दीपोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों ने स्वयं के हाथों द्वारा निर्मित मिट्टी के दीयों को रंगों, सितारों एवं मोतियों आदि संसाधनों से सुन्दर तरीकों से सजाया। जिसे देखकर मौजूद सभी लोगों द्वारा बच्चों की कला की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। रंगोली प्रतियोगिता के अन्तर्गत बच्चों ने विभिन्न रंगों व अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों एवं पत्तियों जैसे प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग करते हुए लक्ष्मी-गणेश के पद-चिन्ह, दीपक, ॐ तथा स्वास्तिक आदि अनेक प्रकार की सुन्दर-सुंदर रंगोली बनाकर प्रदर्शित किया।
आचार्यों सोनाली यादव, रिंकी यादव, स्नेहलता शर्मा, मंसू यादव के सहयोग से विद्यालय को 50 किलो फूल एवं पत्तियों से सजाया गया और दीपों से सुसज्जित किया गया था। कार्यक्रम का समापन दीपावली की अग्रिम शुभकामनाओं एवं मिष्ठान्न वितरण के साथ किया गया।