चन्दगीराम मिश्रा
हरदोई यूपी
अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर साइकिल सवार की मौके पर मौत।
मल्लम हरदोई,थाना क्षेत्र के अंतर्गत काजीपुर फरहतनगर के रहने वाले देवी चरण पुत्र नोखेलाल उम्र लगभग 56 वर्ष अपने घर से साइकिल लेकर मल्लावां की लाला बाजार त्यौहार की खरीदारी करने के लिए आ रहे थे उन्हें नहीं मालूम था कि यह त्यौहार उनके लिए और उनके परिवार के लिए दुखों का पहाड़ लेकर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार देवी चरण अपने घर से लगभग 3:00 बजे के आसपास मल्लावां लाला की बाजार धनतेरस त्यौहार की खरीदारी के लिए आ रहे थे जैसे ही वह मोहिद्दीन पुर मोड़ पर पीपल के पास पहुंचे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायत नामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेजा मौत की घटना सुनते ही पूरे गांव में बदल गया देवी चरण खेती-बाड़ी का काम करता था और उनके साथ खेती-बाड़ी में बच्चे भी सहयोग करते थे।