*थाना बाँदे पुलिस को अवैध मादक पदार्थ वनस्पति पदार्थ गांजा बिक्री करने की गिरप्तारी में मिली सफलता*
*थाना बांदे जिला कांकेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही*
रिपोर्टर/ उत्तम बनिक पखांजूर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री आई.के. ऐलिसेला के निर्देशन पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, पखांजूर श्री राकेश कुमार कुरें के मार्गदर्शन पर श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर श्री रवि कुमार कुजूर के पर्यवेक्षण में थाना बांदे के अवैध मादक पदार्थ गांजा के अवैध बिक्री एवं परिवहन के रोकथाम एवं नशा मुक्ति अभियान के तहत् दिनांक 16.10.2025 को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला की दो व्यक्ति काला रंग के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 जी 7984 में बैठकर एक जूट के बोरा में मादक पदार्थ गांजा रखकर ब्रिकी करने के लिये पीव्ही 89 विवेकनगर से बांदे की ओर जाने के लिये निकले है की मुखबीर सूचना पर थाना बांदे से पुलिस टीम तैयार कर घटना स्थल बीएसएफ कैंप नागलदण्ड (बांदे) मेन रोड पर नाकेबंदी पाईंट लगाया गया मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिया काला रंग के मोटर सायकल हीरोहोण्डा सीडी डॉन, क्रमांक सीजी 07 जी 7984 में आते दिखाई देने पर घेराबंदी कर पकड़े। संदेही चालक व पीछे बैठे एक व्यक्ति एक जुट बोरा में कुछ सामान रखा मिला जिसे पूछताछ करने अपना-अपना नाम अनुप गोलदार एवं रमेन सरकार निवासी पीव्ही 89 विवेक नगर थाना बांदे जिला कांकेर का रहने वाला बताये जिसके कब्जे में रखे सामान को चेक किया गया जो बोरा में अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 4.770 किलो ग्राम बरामद हुआ जिसका बाजार मुल्य अनुमानित 90,000 रूपया एवं जप्त मोटर सायकल पुराना सीडी डॉन का अनुमानित कीमत 20,000 रूपया कुल माल 1,10,000 रूपया बरामद कर जप्त किया गया दोनो आरोपी गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) से अवैध रूप से गांजा खरीदी कर ब्रिकी करने हेतु लाते पकड़े जाने पर आरोपीगण को विधिवत् गिरफ्तार किया गया हैं माननीय न्यायालय कांकेर पेश किया गया